Breaking

सोमवार, 11 दिसंबर 2023

17 दिसंबर को खीरी कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगा पेंशनर दिवस

लखीमपुर खीरी 11 दिसंबर। शासन के निर्देश पर पेंशन संबंधी समस्याओं के निस्तारण को हर वर्ष की तरह 17 दिसंबर को पेेंशनर दिवस मनाया जाएगा। इसमें सभी विभागाध्यक्षों के साथ पेंशनर संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

वरिष्ठ कोषाधिकारी अमित कुमार राय ने बताया कि पेंशनर दिवस के उपलक्ष्य में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में 17 दिसम्बर दिन रविवार को प्रातः 11-30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में "पेंशनर दिवस "का आयोजन होगा। कार्यक्रम में पेंशनरों एवं पेंशनर्स संगठन के पदाधिकारियों को पेंशन से सम्बन्धित अपनी-2 समस्याओं को रखने एवं सुझाव देने का अवसर दिया जायेगा, जिनका निराकरण/समाधान सम्बन्धित विभाग के कार्यालयाध्यक्षों द्वारा किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि पेंशनर्स की समस्याओं के निराकरण के लिए शासन ने पेंशनर दिवस मनाने के निर्देश दिए हैं। पेंशनर दिवस पर पेंशनर संगठनों के पदाधिकारी पेंशन संबंधी समस्याएं और पेंशन सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव देंगे। वहीं विभागाध्यक्ष एवं कार्यालय प्रमुख समस्याओं के निस्तारण में सहयोग करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments