● गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड मे स्मिता के बाल दुकानजी की मूछे दोनो प्रयागराज की आन बान शान
प्रयागराज ने 2023 मे एक और रिकार्ड अपने नाम किया अल्लापुर की रहने वाली श्री मती स्मिता श्रीवास्तव जिन्होने अपने 7 फुट 9 ईच बालो के जरिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड मे नामित होकर प्रयागराज की गरिमा को बढाया 32 वर्ष से बालो मे कैची नही लगाया हफ्ते मे दो बार बालो को धोना बालो से इतना प्यार की कंघी करते समय जो बाल टूटते उन बालो को भी उन्होने कभी फेका नही उसे भी सभालकर रखा बालो से ईतना प्यार करती स्मिता आजा दुनिया मे भारत के साथ प्रयागराज का नाम रोशन किया कयी एवार्ड उनके नाम है ये 32 वर्ष की लगन मेहनत का फल आज उस बुलन्दी तक पहुचा आज प्रयागराज मे हिन्दुस्तान की आन बान शान अपने मूछो के नृत्य के माध्यम से बनाये चले आ रहे दुनिया के एक मात्र कलाकार दारागंज निवासी राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के साथ अनेको रिकार्ड बना कर हिन्दुस्तान के प्रयागराज का नाम रोशन करते आ रहे है उन्हे बेहद खुशी है पुरूषो की मूछ महिलाओ के सर के बाल का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड दोनो तिर्थ राज प्रयागराज के नाम हुआ.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments