प्रयागराज की रहने वाली स्मिता श्रीवास्तव ने अपने लंबे बालों की वजह से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है। स्मिता के बालों की लंबाई 7 फीट 9 इंच मापी गई है।उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली स्मिता श्रीवास्तव को उनके लंबे बालों की वजह से पहचान मिली है. लंबे बालों के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. स्मिता के बाल 7 फीट 9 इंच लंबे हैं. 46 साल की स्मिता ने 14 साल की उम्र के बाद से कभी बालों में कैंची नहीं लगाई है.प्रयागराज के अल्लापुर की रहने वाली स्मिता श्रीवास्तव अपनी लंबे बालों की वजह से पूरे इलाके में अपनी खास पहचान रखती हैं. 46 साल की स्मिता का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दुनिया के सबसे लंबे बालों के लिए दर्ज किया गया है. स्मिता के बालों की लंबाई 236.22 सेमी यानी 7 फीट 9 इंच है. लंबे बालों की वजह से कई बार उनको सम्मानित भी किया गया है. लंबे बालों की वजह से साल 2012 में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज हुआ था. इसके अलावा प्रयागराज में भी कई बार सम्मानित किया गया है.
सोमवार, 4 दिसंबर 2023
प्रयागराज की स्मिता श्रीवास्तव ने बनाया लंबे बालों का वर्ल्ड रिकॉर्ड
Tags
# राष्ट्रीय
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
राष्ट्रीय
Tags:
राष्ट्रीय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments