चित्रकूट पुलिस लाइन चित्रकूट में चल रही तीन दिवसीय 26 वीं अन्तर्जनपदीय प्रयागराज जोन प्रयागराज पुलिस एलार्म एफीसियन्शी रेस एवं राइफल/रिवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिता की विजेता टीम व विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि विधायक मऊ मानिकपुर अविनाश चंद्र द्विवेदी द्वारा पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला की उपस्तिथि में विजेता खिलाड़ियों व टीम को पुरस्कृत किया गया एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गयी । समापन के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्रधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय ,क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी कार्यालय एसपी. सोनकर एवं प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण , उ.नि. गंगाचरन एवं कार्यक्रम के उद्घोषक पायनियर्श क्लब अध्यक्ष केशव शिवहरे एवं अन्य अधि./कर्मचारीगण उपस्थित रहे । एसाल्ट प्रतियोगिता में जनपद बांदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।100 गज राइफल फायरिंग में आरक्षी गौरव रावत जनपद प्रतापगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
200 गज राईफल फायरिंग में महिला आरक्षी प्रतीक्षा मौर्या जनपद बांदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
300 गज राईफल फायरिंग में आरक्षी कन्हैया जनपद बांदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।300 गज स्नैप राइफल फायरिंग में आरक्षी रविन्द्र बघेल जनपद प्रतापगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।300 गज थ्रीपी राईफल फायरिंग में महिला आरक्षी शालिनी गौतम जनपद प्रयागराज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।300 मीटर बिग बोर पुरुष राईफल फायरिंग में जनपद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।300 गज प्रोन पुरुष राईफल फायरिंग में आरक्षी तुफैल खान जनपद प्रयागराज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।300 गज प्रोन महिला राईफल फायरिंग महिला आरक्षी प्रतीक्षा मौर्या जनपद बांदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।300 मीटर बिग बोर राईफल फायरिंग में आरक्षी चंद्र प्रकाश गुप्ता जनपद बांदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।300 मीटर बिग बोर रायफल महिला फायरिंग में महिला आरक्षी प्रतीक्षा मौर्या जनपद बांदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।बेस्ट फायरर पुरूष प्रोन/बिगबोर के विजेता आरक्षी जनपद जनपद
बेस्ट फायरर महिला प्रोन/बिगबोर के विजेता महिला आरक्षी प्रतीक्षा मौर्या जनपद बांदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।15 गज रिवाल्वर पिस्टल फायरिंग के विजेता उ0नि0 जनपद चित्रकूट 25 गज रिवाल्वर पिस्टल फायरिंग के विजेता उ.नि राजेश कुमार यादव जनपद बांदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 50 गज रिवाल्वर पिस्टल फायरिंग के विजेता उ.नि. राजेश कुमार यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।चैम्पियनशिप एसाल्ट में जनपद बांदा ने ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।राइफल पुरानी स्पर्धा चैम्पिनशिप में जनपद बांदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । राइफल नई स्पर्धा चैम्पियनशिप में जनपद महोबा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।रिवाल्वर/पिस्टल पुरानी स्पर्धा चैम्पियनशिप में जनपद हमीरपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments