सीमा हैदर को फ़िल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर अमित जानी को वीडियो भेजकर धमकी दी गयी है.जानी का आरोप है कि सपा के पूर्व प्रवक्ता अभिषेक सोम और मोनू मानेसर ने धमकी दी है, कि सीमा को फ़िल्म में लिया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा.डायरेक्टर ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है.सीमा हैदर को फ़िल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर को मिली धमकी, बीते दिनों घर जाकर सीमा को अपनी फ़िल्म में रॉ एजेंट का दिया था रोल
जानी फायरफॉक्स कम्पनी के निदेशक अमित जानी को मिली धमकी डायरेक्टर अमित जानी की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं.अब उन्हें धमकी दी जा रही हैं. उनका आरोप है कि मुझे वीडियो और वॉइस मेसेज के जरिये धमकी दी जा रही है.जिससे मैं बेहद परेशान हूँ. जॉनी को धमकी क्यो दी जा रही है उसकी वजह सीमा हैदर बताई जा रही है.दरअसल पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को लेकर मेरठ के एक फिल्म डायरेक्टर अमित जानी ने सीमा को फिल्म का ऑफर दिया था. जिसमें सीमा ने फिल्म करने की स्वीकृति भी दे दी थी. हालांकि अबतक सीमा को एटीएस की जांच में क्लीन चिट नहीं मिली है.इस फ़िल्म में सीमा को रॉ एजेंट का रोल दिया गया है.इस दौरान जानी फायरफॉक्स की टीम सीमा सचिन के घर पहुंचकर ऑडिशन भी लिया.इधर डायरेक्टर अमित जानी का आरोप है कि फिल्म को लेकर मुझे धमकी भरे वीडियो और वॉइस मैसेज मिल रहे हैं, जिसको लेकर मैंने मेरठ पुलिस से शिकायत की है.जॉनी फायरफैक्स कंपनी के निदेशक अमित जानी फिल्म डायरेक्टर है. जो राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल साहू की हुई हत्या पर आधारित फ़िल्म A TAILOR MURDER STORY नाम की फ़िल्म बना रहे हैं.जिसकी शूटिंग भी सितंबर माह से शुरू होनी थी. इस बीच धमकी भरे वीडियो और वॉइस मैसेज से निर्देशक दहशत में है. और उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
निर्देशक अमित जानी का आरोप है कि अभिषेक सोम का एक वीडियो मेरे पास आया,जिसमें कहा जा रहा है कि, जिस तरह से पद्मावत के सेट में तोड़फोड़ की थी, वैसे तुम्हारे सेट में भी तोड़फोड़ की जाएगी.वही एक व्हाट्सएप वॉइस कॉल आई जिसे रिसीव नहीं किया.लेकिन कुछ देर बाद वॉइस मैसेज आता है. इसमें वह अपने आप को मोनू मानेसर कहता है ,और मैसेज के दौरान उसने कहा कि अगर सीमा को फिल्म में लिया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा.इस मामले में पुलिस को वीडियो और वाइस मैसेज उपलब्ध कराया है.और पुलिस से मदद मांगी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments