प्रयागराज। अतीक अहमद की पत्नी व पांच लाख की इनामी शाइस्ता परवीन के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सोमवार को पुलिस ने चकिया स्थित उस मकान पर चस्पा किया जहां फरार होने से पहले शाइस्ता अपने बेटों के साथ रहा करती थी। अफसरों का कहना है कि तय समय में हाजिर नहीं होने पर उसकी संपत्ति कुर्क की जाएगी। अतीक अहमद का पैतृक मकान चकिया में है। हालांकि इसे प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से 22 सितंबर 2020 को ध्वस्त करा दिया गया था। इसके बाद शाइस्ता अपने बेटों के साथ पैतृक मकान से कुछ दूर स्थित ने जफर के मकान में किराये पर रहने लगी थी। उमेश पाल हत्याकांड के बाद इस मकान को भी ढहा दिया गया था। सोमवार को इसी मकान की दीवार पर नोटिस चस्पा की गई।
बुधवार, 9 अगस्त 2023
Home
/
जनपद
/
इनामी शाइस्ता पर कुर्की की कार्रवाई शुरू घर के बाहर मुनादी कुर्की की कार्रवाई का नोटिस कराकर चस्पा किया नोटिस
इनामी शाइस्ता पर कुर्की की कार्रवाई शुरू घर के बाहर मुनादी कुर्की की कार्रवाई का नोटिस कराकर चस्पा किया नोटिस

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments