लखीमपुर खीरी 08 अगस्त। जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र बहादुर सिंह ने सर्व साधारण को सूचित करते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियों द्वारा मतदेय स्थलों का सम्भाजन करते हुए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 137-पलिया, 138-निघासन, 139-गोला गोकरननाथ, 140-श्रीनगर(अ0जा0), 141-धौरहरा, 142-लखीमपुर, 143-कस्ता(अ0जा0), व 144 मोहम्मदी के अन्तर्गत आने वाले मतदेय स्थलों की सूची तैयार कर ली गई है, जिसका आलेख्य प्रकाशन 08 अगस्त को कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि 08 अगस्त को प्रकाशित की गई मतदेय स्थलों की प्रस्तावित सूची निःशुल्क निरीक्षण के लिए सम्बन्धित तहसील कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय, खीरी एवं ऑनलाइन डीईओ पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। 08 अगस्त 2023 को आलेख्य के रूप में प्रकाशित की। मतदेय स्थलों की प्रस्तावित सूची में यदि किसी प्रकार की आपत्ति/सूझाव हो, तो सम्बन्धित उप जिलाधिकारी कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय, खीरी में विलम्बतम 14 अगस्त 2023 तक किसी भी कार्य दिवस में दिया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments