Breaking

रविवार, 27 अगस्त 2023

प्रयागराज / एक और दिल दहला देने वाली घटना, इंडियन मर्चेंट नैवी कम्पनी के जहाज से ऑफिसर विक्रम पटेल हुये गायब

 प्रयागराज। कैप्टन जगदीप कोहलन द्वारा किरन लता पत्नी विक्रम पटेल को 11 अगस्त 2023 को लगभग 3:30 PM पर सूचना घर के परिजनों को दिया गया।विक्रम पटेल इंडिया के इलाहाबाद शहर से थे जो की मर्चेंट नैवी के एक जाने माने तेजतर्राट जाबाज सिपाही थे घर के परिजनों का कहना हैं की वह 10 फ़रवरी 2023 को कम्पनी जॉइन किया था।और बहुत ही ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन कर रहें थे और लगातार प्रतिदिन घर वालों और अपनी पत्नी से बाते किया करते थे।
 वहीं अचानक कैप्टन जगदीप कोहलन द्वारा सूचना मिलते ही घरवालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया हैं।वहीं किरन लता पटेल ने कैप्टन कोहलन से मोबाईल पर लगातार बाते किया उन्होंने कहा ज़ब हमारी बाते मेरे पति विक्रम पटेल से 7 अगस्त 2023 को रात्रि 11:00 बजे तक हुईं उसके बाद 8/8/2023 को भी मेरे पति ने मुझे 1:12 पर कॉल किया परन्तु मैं अस्वस्थ होने के कारण फोन रिसीब नहीं कर पायी।
उसके बाद 10 अगस्त 2023 को मेरे पति जहाज से मिसिंग कैसे हुये जिसकी सूचना मेरे मोबाइल पर कैप्टन द्वारा दिया जाता हैं साथ ही ज़ब मैंने कैप्टन जगदीप कोहलन से वार्तालाप किया तो कैप्टन ने कहा हम लोग जहाज पर सर्च ऑपरेशन चलाकर तलाश कर रहें परन्तु उनकी कोई भी सुराग नहीं मिल पा रहा हैं।
किरन लता ने कहा यह जहाज के यम डी और कैप्टन की जवाब देही हैं की वह इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के द्वारा जांच करवाते हुए तत्काल पता लगाने की कृपा करें।क्योंकि मेरे पति व्यसोटस्क पोर्ट (रसिया )पर दिनांक 7 अगस्त 2023 और 8 अगस्त 2023 को 31 घण्टे जहाज रसिया के मध्य रुकी थी जहाँ पर मेरे पति मौजूद थे अपने 25 साथियों के साथ।ज़ब जहाज मे 26 ऑफिसर मौजूद थे तो एक ऑफिसर विक्रम पटेल जहाज से मिसिंग कैसे हुआ बिना सिंग्नेचर के कोई भी ऑफिसर जहाज इंट्री नहीं करता हैं ना ही जहाज किसी दिशा पर रवाना किया जाता हैं फिर विक्रम पटेल गायब क्यों हुये।कम्पनी का कहना हैं की शिप डेनमार्क और स्विड़न के बीच पहुंची थी तभी कैप्टन को पता चला की विक्रम पटेल मिसिंग हो गये है जिसका मोबाइल स्विच ऑफ़ बता रहा है भारतीय समयानुसार 8/8/2023 USD 1: AM (ISD) पर कॉल किया गया जिसे विक्रम की बहन ने रिसीब किया।मनीषा पटेल ने ज़ब कैप्टन से बात किया तो कैप्टन ने अवगत करवाया की शिप पर बोसन और सी सी कैमरे मौजूद नहीं है।विगत कई वार विक्रम पटेल ने अपनी पत्नी किरन तला पटेल को अवगत करवाया था की चीफ ऑफिसर मुझे अक्सर परेशान करता है।जाँच एजेंसी JRCC and MRCC को कैप्टन द्वारा सौपा गया है,CO,name, ship owner /Radiating warld shipping services llc(RWSS )IMO 6130354 मिसिंग का पर्शन का नाम विक्रम पटेल।पीड़ित परिवार के द्वारा चीफ  डिपार्टमेंटल ऑफिसर चीफ मिनिस्टर उत्तर प्रदेश लखनऊ।
 डायरेक्टेड शिपिंग ऑफ गवर्नमेंट  मुंबई।द इंडियन  एक सीरीज ऑफ मोशो।नेशनल यूनियन सरफेस ऑफ इंडिया गोवा मुंबई।इंडियन एंबेसी ऑफ डेनमार्क। मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्स-रेज गवर्नमेंट अफेयर्स डिपार्टमेंट को पत्रों के माध्यम से सूचना जारी किया गया अत:विदेश मंत्रालय, सुरच्छा मंत्रालय, कस्टम डिपार्मेंट एवं ऑल मंत्रालय व महामहिम राष्ट्रपति एवं माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री महोदय जी के साथ सम्पूर्ण भारत के अधिकारियों से मैं किरन लता पटेल हाथ जोड़कर निवेदन करती हूँ,की मेरे पति विक्रम पटेल जी की खोज कर परिवार जनों से मिलाने की कृपा करें।पीड़ित परिवार जनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments