आज दिनाँक 17/03/2023 को किसान एकता संघ संगठन की पंचायत जिला सचिव आजाद प्रधान के आवास खेरली हाफिजपुर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
इस दौरान जिला सचिव आजाद प्रधान ने बताया कि खेरली हाफिजपुर गाँव मे अवैध रूप से ग्राम सभा की जमीन पर प्लाटिंग की जा रही है। जिसकी शिकायत कल संगठन के पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर की इसके बाद भी कोई कार्यवाही नही की गयी निर्माण कार्य जारी है। जिससे ग्रामीणों में व संगठन के कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। जिसको लेकर पंचायत की गयी सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि कल खेरली नहर पर चक्का जाम करके विरोध प्रदर्शन करेंगे ।इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान, रमेश कसाना,पप्पू प्रधान,बिक्रम नागर सतीश कनारसी,दुर्गेश शर्मा,विदेश नागर, मनीष नागर,वीरेन्द्र दरोगा,देवकरण,टेकासिंह, रविराज मास्टर,प्रताप भाटी,विदेश नागर ,रोताश,रघुराज,सतवीर,मनोज, अजीत,अनित,सन्तोष,गजेन्द्र भाटी ,सचिनपंडित,महेश,सूबे,
कुमरपाल, सिंहराज,पंकज,ज्ञानेन्द्र, रघु,संजय,रोहित,मनोज,मेघन, सुमित,मोहन,जीते,रवि,राहुल,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
◆ फारूक़ चौधरी बने किसान एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष जम्बू कश्मीर ...
दनकौर ÷शुक्रवार आज दिनांक 17 मार्च को किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओ की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में दनकौर स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया की बैठक में सर्व सम्मति से संगठन का विस्तार करते हुए फारूक़ चौधरी को जम्बू कश्मीर का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया इस दौरान नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष फारूक़ चौधरी ने कहा संगठन में पूरी ईमानदारी व निष्ठा से संगठन हित में कार्य करूंगा तथा संगठन को पूरे जम्बू और काश्मीर के कोने कोने तक पहुँचाने का कार्य करूंगा गरीब मजदूर किसानों की आवाज़ बनकर उनकी समस्याओं का समाधान कराऊगा किसी भी तरह का प्रदेश के किसानों का शोषण नहीं होने दूंगा इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना,उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली चेची,उत्तर प्रदेश महासचिव सतीश कनारसी,मनीष नागर,दानीश सहित आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments