● मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. शैलेश कुमार गोयल ने कहा- मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है लखीमपुर खीरी का मेडिकल कॉलेज
लखीमपुर खीरी। स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज लखीमपुर खीरी की प्रगति के परिपेक्ष्य में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ शैलेश कुमार गोयल ने जिला पुरुष चिकित्सालय के डॉक्टर्स के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की इस दौरान मातृ एवं शिशु चिकित्सालय ओयल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसी श्रीवास्तव भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
ओयल स्थित एमसीएच विंग में अधीक्षक चेंबर में प्राचार्य डॉ. शैलेश कुमार गोयल ने सभी डॉक्टर्स से मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी और समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि फेज 3 के अंतर्गत 40 मेडिकल कॉलेज की शुरुआत होनी है। इन्हीं में लखीमपुर खीरी के मेडिकल कॉलेज का नाम भी शामिल है। यह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसे लेकर तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं। उन्होंने एक-एक कर सभी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से वर्तमान समय में जिला चिकित्सालय में दी जा रही सेवाओं की जानकारी की। इस दौरान पीडियाट्रिक, जीरियाट्रिक, चेस्ट स्पेशलिस्ट, ईएनटी सर्जन, आर्थोपेडिक सर्जन, आई सर्जन, सर्जन, फिजीशियन, एनेस्थेटिस्ट और स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स से बात की और वर्तमान समय में दी जा रही सेवाओं की जानकारी हासिल की। साथ ही उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। ऐसे में अब आप सभी को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। मेडिकल कॉलेज में मरीजों को और अधिक बेहतर सेवाएं मिलेंगी। इसके लिए उन्होंने शासन के निर्देश पर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इस दौरान उन्होंने बेड्स की संख्या बढ़ाने सहित सतत संजीवनी पोर्टल जिसके माध्यम से इमरजेंसी मेडिकल केयर सर्विस प्रदान की जाएगी और नसबंदी, इम्यूनाइजेशन और पीकू वार्ड को लेकर तैयार की गई रूपरेखा पर बात की। स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज लखीमपुर की प्रगति को लेकर हुई इस बैठक में डॉ एसके मिश्रा, डॉ रामकिशन, डॉ आरके कोली, डॉ रोहित पाठक, डॉ अखिलेश शुक्ला, डॉ अखिलेश सिंह, डॉ शिखर बाजपेई, डॉ संजय कुमार, डॉ. आईके रामचंदानी, डॉ. राघवेंद्र प्रताप, डॉ पूनम वर्मा, नीरज कुमार शुक्ला, देवनंदन श्रीवास्तव व अन्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments