Breaking

बुधवार, 10 सितंबर 2025

178 गर्भवतियों को सेवाएं दे पिपराइच सीएचसी बना आदर्श पीएमएसएमए साइट

178 गर्भवतियों को सेवाएं दे पिपराइच सीएचसी बना आदर्श पीएमएसएमए साइट, जिले में अब 2.77 लाख गर्भवतियों को मिल चुका है लाभ

गोरखपुर जिले में पिपराइच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहली आदर्श प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस का साइट बन चुका है। आदर्श साइट के तौर पर हुए यहां के पहले आयोजन में ही मंगलवार को ब्लॉक की 178 गर्भवती जांच के लिए पहुंचीं। इनमें से 62 गर्भवती ने एम्बुलेंस से पीएमएसएमए दिवस पर पहुंचकर उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाया। आदर्श साइट का उद्घाटन करने पहुंचे जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने बताया कि जिले में इस विशेष दिवस पर अभी तक करीब 2 लाख 77 हजार गर्भवती को सेवाएं मिल चुकी हैं। सीएमओ डॉ झा ने बताया कि आदर्श साइट के तौर पर पिपराइच सीएचसी पर गर्भवती के विश्राम और सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई थी। साथ ही जांच के स्थान पर सभी मानकों का शत-प्रतिशत पालन करते हुए पर्याप्त साज सज्जा भी की गई थी। आशा कार्यकर्ता व एएनएम ने पहले से ही ब्लॉक की गर्भवती के परिवारीजनों को इस दिवस के बारे में जानकारी दे दी थी। समुदाय में बताया गया था कि इस दिवस पर विशेषज्ञ चिकित्सक और स्टॉफ की सेवाएं मिलेंगी। सभी आवश्यक जांचें होंगी और पब्लिक प्राइवेट मिक्स (पीपीपी) मोड पर अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा दी जाएगी। मंगलवार को हुए पीएमएसएमए दिवस पर जांच के बाद जो उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली गर्भवती चिन्हित हुई हैं उनकी सूची आशा और एएनएम के साथ साझा कर दी गई है ताकि उनका फॉलो अप कर सुरक्षित प्रसव कराया जा सके। सीएमओ ने बताया कि गर्भावस्था में कम से कम चार प्रसव पूर्व जांच कराना आवश्यक है और इनमें से एक जांच विशेषज्ञ चिकित्सक से अवश्य होना चाहिए। गर्भावस्था की जांच नजदीकी सीआई वीएचएसएनडी सत्रों पर भी दी जाती है। विशेषज्ञ जांच की सुविधा के लिए प्रत्येक माह के 1, 9, 16 और 24 तारीख को पीएमएसएमए दिवस मनाया जाता है। पिपराइच सीएचसी पर पीएमएसएमए दिवस को आदर्श बनाने का उद्देश्य बाकी चिकित्सा इकाइयों को भी बेहतर सेवा देने के लिए प्रेरित करना है। पिपराइच में आयोजित दिवस पर 29 उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली गर्भवती चिन्हित की गई हैं, जिनका सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित कराया जाएगा। साथ ही 78 ई-रुपी वाउचर भी जेनेरेट किया गया, जिनके माध्यम से गर्भवती को निःशुल्क अल्ट्रसाउंड की सुविधा सम्बद्ध निजी अस्पताल से प्रदान की गई। इस दिवस पर द्वितीय और तीसरे तिमाही की गर्भवती की जांच पर विशेष जोर रहता है। इस मौके पर अधीक्षक डॉ मणि शेखर, डीपीएम पंकज आनंद, मातृत्व स्वास्थ्य परामर्शदाता डॉ सूर्य प्रकाश, डॉ डीके पांडेय, बीपीएम प्रशांत, विजय आदि ने प्रमुख तौर पर योगदान दिया। आदर्श साइट पर गर्भवती को रक्तचाप, वजन, हीमोग्लोबिन, मधुमेह, यूरिन और पेट की जांच सहित अन्य जांचों की सुविधा और आवश्यक दवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments