Breaking

बुधवार, 10 सितंबर 2025

संयुक्त टीम की बड़ी सफलता, पूर्व ब्लॉक प्रमुख गिरफ्तार, हत्या के 8 सहित पूर्वांचल के कई जिलों में दर्ज हैं कुल 43 मुकदमे

संयुक्त टीम की बड़ी सफलता, पूर्व ब्लॉक प्रमुख गिरफ्तार, हत्या के 8 सहित पूर्वांचल के कई जिलों में दर्ज हैं कुल 43 मुकदमे
बहरियाबाद पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आजमगढ़, जौनपुर वाराणसी, मऊ, गाजीपुर आदि जिलों में चर्चित हत्या, गैंगस्टर, एससीएसटी एक्ट आदि मामलों में दर्ज कुल 43 मुकदमों में शामिल पूर्वांचल के चर्चित पूर्व ब्लॉक प्रमुख को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके साथ ही संजय यादव के अपहरण की चर्चाओं पर विराम लग गया। पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, दुल्लहपुर, बिरनो आदि थानों की फोर्स सहित स्वाट टीम प्रभारी मंगलवार की भोर करीब 2ः40 बजे मऊ के बृज बिहार कॉलोनी में चेकिंग कर वहां से वांछित को गिरफ्तार कर लिया और लेकर बहरियाबाद थाने आई। पूछताछ में उसने अपना नाम संजय यादव निवासी बनकटा, बहरियाबाद, हाल पता निवासी जिगर सिंडी, जहानागंज, आजमगढ़ व वर्तमान पता बृजबिहार कॉलोनी, मऊ बताया। पकड़े गए आरोपी पर पूर्व में एक जनप्रतिनिधि को जेल के अंदर से फोन कर धमकाने का आरोप लगा था। जिसके बाद मामला खूब चर्चित हुआ था। संजय यादव के खिलाफ इन जिलों के कई थानों में में हत्या के कुल 8 मुकदमों सहित हत्या के प्रयास के 2 मुकदमे, गैंगस्टर में 7, गुंडा एक्ट में 4 सहित बेहद गंभीर धाराओं में कुल 43 मुकदमे दर्ज हैं। इधर पुलिस ने संजय को घर से उठाया तो संजय की पत्नी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वहीं गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने संजय को जेल भेज दिया है। टीम में एसआई राजेश सिंह, महेंद्र प्रसाद, दुल्लहपुर एसओ कमलेश कुमार, बिरनो एसओ बालेंद्र यादव व स्वाट टीम रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments