Breaking

बुधवार, 10 सितंबर 2025

अब साइबर ठगों द्वारा गायब रूपयों को वापस पाना नहीं रहा नामुमकिन

अब साइबर ठगों द्वारा गायब रूपयों को वापस पाना नहीं रहा नामुमकिन, यूपी पुलिस की साइबर सेल व थाने की टीम को मिल रही सफलता

शादियाबाद साइबर ठगों द्वारा धोखाधड़ी कर अब तक लोगों के खातों से निकाली गई रकम को वापस लाना नामुमकिन माना जाता था लेकिन बीते कुछ समय में यूपी पुलिस की साइबर सेल की बदौलत अब ये कार्य भी असंभव नहीं रह गया। एक बार फिर से एक खाते से गायब रकम को वापस हासिल कर लिया गया है। मामला शादियाबाद क्षेत्र का है, जहां के एक व्यक्ति के खाते से गायब रूपयों को जिले के साइबर सेल व शादियाबाद थाने की संयुक्त टीम की कार्यवाही के बदौलत महज 48 घंटों में वापस करा लिया गया है। भदौरा क्षेत्र के घिनहां निवासी सोनू मौर्य के खाते से यूपीआई के माध्यम से साइबर ठगों ने 77 हजार रूपए उड़ा दिए थे। जिसके बाद जागरूक नागरिक के रूप में सोनू ने तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन कर इसकी शिकायत की। इसके बाद शादियाबाद थाने व साइबर सेल की टीम सक्रिय हुई और कार्यवाही करते हुए रकम को फ्रीज करा दिया। इसके बाद जांच की और पूरी धनराशि को 48 घंटों के अंदर पीड़ित के खाते में वापस करा दी। पसीने की कमाई वापस पा सोनू की आंख छलक उठी और उसने पुलिस की संयुक्त टीम का आभार जताया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments