करंडा थानाक्षेत्र के चोचकपुर स्थित मौनी बाबा स्थित गंगा घाट पर बड़ी माता के अंतिम संस्कार के बाद गंगा की बाढ़ में नहा रहा किशोर डूब गया। जिसके चलते वहां आए लोगों में हड़कंप मच गया और परिजनों में कोहराम मच गया। काफी देर तक उसकी तलाश कराई गई लेकिन उसका पता नहीं चल सका। सुआपुर गांव निवासी 17 वर्षीय गोपी राम पुत्र इंदल राम की बड़ी मां का निधन हो गया था। ऐसे में उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गोपी सभी के साथ मौनी बाबा स्थित गंगा घाट पर गया था। वहां दाह संस्कार के बाद गुरूवार की दोपहर डेढ़ बजे गंगा स्नान के दौरान वो असंतुलित होकर तेज धारा में शामिल हो गया और फिर लोगों के देखते ही देखते डूब गया। ये देख सभी शोर मचाने लगे। स्थानीय गोताखारों ने ढूंढा लेकिन वो सफल नहीं हो सके। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी तलाश का प्रयास किया लेकिन वो नहीं मिल सका। जिसके बाद परिजनों ने एसडीआरएफ टीम बुलाने की मांग की। वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। एक दुःख से पीड़ित परिजन अब घर के चिराग के डूब जाने से बेहद गमगीन हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। गोपी 11वीं का छात्र था और 6 भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर था। पिता ठेले पर सामान बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
शुक्रवार, 8 अगस्त 2025
Home
/
जनपद
/
बड़ी मां का दाह संस्कार करने मौनी बाबा स्थित गंगा घाट पर आया किशोर भी गंगा में डूबा, परिजनों में कोहराम
बड़ी मां का दाह संस्कार करने मौनी बाबा स्थित गंगा घाट पर आया किशोर भी गंगा में डूबा, परिजनों में कोहराम

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments