प्रयागराज देश मे कुछ जगह जैसे लग रहा कोरोना घुसने कि कोशिश कर रहा लेकिन प्रयागराज के लोगो से निवेदन है अपिल है घबराने की कोई बात नही बस प्रयागराज को साफ-स्वच्छ बनाए रखने मे जिस तरह से 66 करोड लोग महाकुम्भ मे आके स्वच्छता कि सराहना करके चले गये जिसमे नगर निगम, श्रृष्टि बेस्ट मैनेजमेंट, मेला प्राधिकरण, के साथ साथ यहा के नागरिको ने पुरा सहयोग दिया जो काबिले तारीफ रही बस यहा के नागरिको से अपिल कर रहे श्रृष्टि बेस्ट मैनेजमेंट के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसेडर घूम घूम कर राजेंद्र कुमार तिवारी दुकानजी उनकी टीम पुरे शहर को गली मोहल्ले को गोष्टी नुक्कड नाटक के माध्यम से जागरुक कर शहर को साफ बनाए रखने मे तो आप सब उनका सहयोग करे और अगर कोरोना ने घुसने की कोशिश की तो वो ध्वस्त हो जायेगा उसके साथ कोई अन्य बिमारी भी ईसलिये नगर निगम ने भी शहर के नाले नालियो को साफ स्वच्छ बनाए रखने के लिये आगे मौसम का ध्यान रखते हुए जघन अभियान की सुरूवात कर हर जगह साफ-स्वच्छ कही जल भराव की समस्या न बना रहे जिसमे जोनल अधिकारी से लेकर सभी अधिकारी कर्मचारी सफाई कर्मी बडी तन्मयता से स्वच्छता को अजाम दे रहे जिसमे सभी नागरिको का भी हम सब का कर्तव्य बनता है उनका सहयोग करे और कोरोना जैसी बिमारी या अन्य कोई स्वास्थ्य सम्बन्धी बिमारी को आने से पहले अपने शहर मे चलाये जा रहे सुखा कचरा गीला कचरा जैसे घर पर जाकर नगर निगम की गाडी कचरा कलेक्शन कर रही जो लोग गाडी को कचरा नही दे रहे वे भी घर का रेस्टोरेन्ट का ढाबा का कचरा गाडी आने पर उसे दे क्योकी स्वच्छता को मजबूरी नही संस्कार मे लाये कोरोना की नजर प्रयागराज मे पढने से पहले उसको आगे बढने से पहले सोचना पढे दिये गये निर्देशो का पालन स्वच्छता के प्रति सजग होना पढेगा तभी हम हर प्रकार की बिमारियो से बच सकते है और अपने शरिर को स्वस्थ बनाए रखने मे सजग रहेगे
शुक्रवार, 23 मई 2025
कोरोना घुसने के पहले ध्वस्त होगा प्रयागराज स्वच्छ रहेगा तो : बोले दूकानजी

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments