Breaking

शनिवार, 17 मई 2025

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर लखीमपुर खीरी में व्याख्यान सभा आयोजित, हाइपरटेंशन के प्रति जागरूकता पर जोर

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के साथ ही एक माह तक जिले भर में होगा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन 

लखीमपुर खीरी, 17 मई। विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर शनिवार को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध जिला चिकित्सालय, मोतीपुर ओयल में एक सार्वजनिक व्याख्यान सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नेशनल प्रोग्राम फॉर नॉन कम्युनिकेबल डिजीज (एनसीडी) के तहत आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ आरके कोली ने की।


सीएमएस डॉ आरके कोली ने बताया कि भारत में हाइपरटेंशन तेजी से बढ़ती हुई एक बीमारी है, जो दिल, किडनी और मस्तिष्क पर गंभीर प्रभाव डालती है। वर्तमान में भारत में लगभग 29% वयस्क जनसंख्या उच्च रक्तचाप से प्रभावित है, जिनमें केवल 50% को ही इसका पता होता है। वहीं इनमें से भी केवल 20% लोग ही इसका नियमित इलाज करा रहे हैं। जिले में सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के नेतृत्व एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत ऐसे मरीजों की पहचान इलाज व देखभाल के लिए वृहद कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। 
डॉ शिशिर पांडे ने कहा कि असंतुलित जीवनशैली, अत्यधिक नमक का सेवन, तनाव और व्यायाम की कमी इसके प्रमुख कारण हैं। उन्होंने लोगों से नियमित रक्तचाप जांच कराने, स्वस्थ खानपान अपनाने और शारीरिक गतिविधियों को दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान किया।

डॉ सैय्यद मोहम्मद राजा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को हाइपरटेंशन के प्रति जागरूक करना और इससे बचाव के उपायों को जन-जन तक पहुंचाना है। एनसीडी क्लीनिक में मधुमेह में उच्च रक्तचाप के मरीजों को न सिर्फ दवा उपलब्ध कराई जा रही है बल्कि उनका फॉलोअप कर उनकी जीवन शैली में बदलाव के साथ एनसीडी बीमारियों से बचाव को प्रेरित किया जा रहा है। उपस्थित लोगों ने स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ भी उठाया। 
एनसीडी क्लीनिक/सेल काउंसलर देव नन्दन श्रीवास्तव ने बताया कि 17 मई 2025 से लेकर 16 जून 2025 तक जिला अस्पताल सहित जिले में समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, अर्बन पीएचसी, प्रधानमंत्री जन आरोग्य मंदिरों पर सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता सर के निर्देश पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी निगरानी भी एनसीडी सेल द्वारा की जाएगी और उसकी रिपोर्ट शासन स्तर पर प्रेषित की जाएगी।
इस अवसर पर जिरियाट्रिक फिजिशियन डॉ शिखर बाजपेई, फिजिशियन डॉ रचित मिश्रा तथा डॉ मोहम्मद जैगम ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। वक्ताओं ने उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) की गंभीरता, इसके लक्षण, कारण और नियंत्रण के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments