Breaking

शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025

आगरा : अंतर्राष्ट्रीय आयुष सम्राट सम्मान से विभूषित हुए खीरी जनपद के डॉ0 वी0 बी0 धुरिया

🔘 अंतर्राष्ट्रीय आयुष सम्मेलन में उच्च शिक्षा मंत्री एवं हरिद्वार विवि कुलपति द्वारा मिला यह विशेष सम्मान 

लखीमपुर। अंतर्राष्ट्रीय होम्योपैथी सप्ताह में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय आयुष सम्मेलन में बीते 6 अप्रैल को जर्मन होम्योपैथी रिसर्च सेंटर के निदेशक कुंवर डॉ0 वीर बहादुर धुरिया को अंतर्राष्ट्रीय आयुष सम्राट सम्मान से विभूषित किया गया। डॉ0 धुरिया को मिले इस सम्मान से चिकित्सा जगत के अलावा प्रदेश व खीरी जनपद के सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों में खुशी की लहर है।

उल्लेखनीय है कि  जर्मन होमियोपैथी रिसर्च सेन्टर के निदेशक कुँवर डॉ० वीर बहादुर धुरिया को अंतर्राष्ट्रीय आयुष सम्मेलन आगरा में योगेन्द्र उपाध्याय उच्च शिक्षा मंत्री भारत सरकार व हरिद्वार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ0 धर्मवीर द्वारा 6 अप्रैल को इस विशेष सम्मान से अलंकृत किया गया। बताते चलें डॉ. धुरिया के नाम कई राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मान शामिल होने के साथ, होमियोपैथी, आयुर्वेदा. वैकल्पिक चिकित्सा विज्ञान में औषधि अनुपात 3:7 पूरी दुनिया में मेडिकल साइन्सेज रिसर्च जो कि फामाकोलॉजी का एक अंग है गर्व कि बात है, यह रिसर्च डॉ. धुरिया द्वारा भारत सरकार के गजट एवं अंतर्राष्ट्रीय जनरल्स रिसर्च पेपर में कई बार प्रकाशित होने पर देश विदेश पढ़ा जा रहा है। अप्रैल अंतर्राष्ट्रीय होमियोपैथी सप्ताह के शुभ अवसर पर योगेन्द्र उपाध्याय उच्च शिक्षा मंत्री भारत सरकार व हरिद्वार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ0 धर्मवीर द्वारा 6 अप्रैल को एक बड़े मंच से डॉ0 धुरिया रिसर्च की सराहना की और साथ ही साथ अंतरर्राष्ट्रीय आयुष सम्राट सम्मान से नवाजा गया।इस खास मौके पर डॉ० धुरिया ने अपने जनपद के सभी शिक्षा, चिकित्सा संस्थानों को आभार व्यक्त किया है। डॉ0 धुरिया को मिले इस सम्मान के बाद बधाई का तांता लगा हुआ है, सोशल मीडिया, फोन कॉल्स व अन्य माध्यमों से लगातार शुभकामनाओं का दौर जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments