Breaking

शनिवार, 22 मार्च 2025

खीरी पहुंची नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस, तीन दिवसीय कार्यक्रम की परखी तैयारियां

● जिलेभर में सरकार की सेवा, सुरक्षा, सुशासन नीति के आठ वर्ष पूरे होने पर रहेगी धूम, होगे भव्य कार्यक्रम, बनी रणनीति

● जिले पर आईटीआई ओपन ऑडिटोरियम में आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम

● सरकार के आठ वर्ष और महाकुम्भ प्रयागराज पर केंद्रित लघु फिल्मो का होगा प्रसारण

लखीमपुर खीरी 22 मार्च। शनिवार को शासन के निर्देश पर जिले की नोडल अधिकारी, सचिव वित्त मिनिस्ती एस जनपद लखीमपुर खीरी पहुंची, जहां उनके जनपद आगमन पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा ने स्वागत किया। विकास भवन स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन" की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला, विधानसभा एवं ब्लॉक स्तर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियो की जनपदीय अफसरों संग गहन समीक्षा की।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए नोडल अफसर ने कहा कि सभी अधिकारीगण पूरी ऊर्जा, मनोयोग से इस विशेष कार्यक्रम को सफल बनाए। इस आयोजन में विभिन्न विभागों की लगाए जाने वाले स्टालों में से अच्छे स्टालों को चिन्हित कर सम्मानित किया जाए। निर्देश दिए की विभिन्न सत्रों के जरिए केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की न केवल जानकारी दी जाए बल्कि उनके लाभों से उन्हें लाभान्वित किया जाए। विभिन्न योजनाओं में पात्र लाभार्थियों का कार्यक्रम स्थल पर ही पंजीयन कराते हुए सुनिश्चित कराए कि उन्हें  अनिवार्य रूप से लाभ मिल जाए। 

● नोडल ने की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की सराहना

नोडल अधिकारी ने लखीमपुर खीरी में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के अभिनव प्रयोगो एवं जिले में चलाए गए विशेष अभियानों की सराहना की। कहा कि "मिशन मैदान" एक क्रांतिकारी कदम है। इसे और आगे ले जाया जाए। स्कूल चैम्पियर्स, युवा वर्ग, बेस्ट एथलीट को इससे जोड़ते हुए सरकारी मैदानो एवं पुलिस ग्राउंड पर आमंत्रित कर खेल की भावना को प्रोत्साहित किया जाए। 

◆ सीडीओ ने पीपीटी के जरिए बताई तैयारियां

बैठक की शुरुआत में सीडीओ अभिषेक कुमार ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए 25, 26 एवं 27 मार्च को आयोजित कार्यक्रमों की दिवसवार रूपरेखा एवं थीम पर प्रेजेंटेशन दिया। जनपद स्तर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन आईटीआई के ओपन ऑडिटोरियम में किया जाएगा। इसमें सभी विभाग अपना-अपना स्टाल लगाएंगे तथा योजनाओं के फार्म/पम्पलेट आदि स्टाल पर रखेंगे और लोगों को योजनाओं की जानकारी देंगे व फार्म भरवायेंगे। वही विधानसभा स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनके आयोजन के लिए नोडल अफसर भी तैनात किए गए है।

प्रत्येक दिवस विभिन्न थीमों पर आयोजन कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गई विशेष लघु फिल्म का प्रदर्शन  व महाकुंभ प्रयागराज-2025 के सफल आयोजन पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन एवं विकास पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा। केंद्र सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के आठ वर्ष की उपलब्धियों तथा जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/परियोजनाओं/कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। 

बैठक के अंत में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि आज की बैठक में जो दिशा निर्देश और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, उसका पूर्णतया अनुपालन उनकी पूरी टीम द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। सीएम युवा उद्यमी योजना में संबंधित विभाग और बैंकर्स आपसी समन्वय से उन क्षेत्रों का चयन और फोकस करेंगे, जहां रोजगार सृजन में ऋण की आवश्यकता हो। 
                    =========

● नोडल ने की बैंकर्स की ली बैठक, दिए निर्देश

● सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में बैंकर्स अहम कड़ी : मिनिस्ती एस

विकास भवन के स्वामी विवेकानंद सभागार में जिले की नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार समेत विभिन्न विभागों के अफसरों और बैंकर्स संग बैठक की। 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में बैंकर्स की अहम भूमिका है। ऋण पत्रावलियों को शीघ्रता के साथ और अधिक आक्रामक तरीके से स्वीकृति दे, जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन को गति मिलने के साथ-साथ जिले की रैंकिंग और बेहतर हो सके। पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ने, लाभान्वित करने में अहम किरदार निभाए और उनके जीवन को सुगम बनाएं। 

नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए कि बैंकर्स द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के तहत हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभ दिलाए जाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करें। विभागों द्वारा बैंकों को प्रेषित किए प्रकरणों की विस्तार से बैंकवार समीक्षा की तथा प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने बैंकर्स को निर्देश दिए कि पशुपालन एवं मत्स्य पालन कर रहे किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त किया जाए।
                 ===========

● अप्रयुक्त खाली पड़े सरकारी भवनों का कराए सर्वे, सुनिश्चित कराए सदुपयोग : नोडल

नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस ने कहा कि जिला प्रशासन उप जिलाधिकारियो के माध्यम से उनके क्षेत्र में अप्रयुक्त खाली पड़े सरकारी भवनों का सर्वे कराए और उन्हें सूचीबद्ध करते हुए उनका शासकीय हित में सदुपयोग सुनिश्चित कराए। 
                   ============

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments