Breaking

शनिवार, 22 मार्च 2025

अवैध पार्किंग स्थानों पर औचक रूप से छापा

प्रयागराज ( विज्ञप्ति). जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार माँदड़ एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त  डॉ अजय पाल ने माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार अवैध रूप से संचालित पार्किंगों को समाप्त कराए जाने तथा उन्हें किसी भी दशा में न चलाए जाने के दृष्टिगत   अवैध पार्किंग संचालन के विरुद्ध अभियान चलाया और शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क गेट नंबर 1 व सिविल लाइन स्थित विशाल मेगा मार्ट के सामने व अन्य स्थानों पर संचालित हो रहे अवैध  पार्किंग स्थानों पर औचक रूप से छापा मारा एवं अवैध रूप से पार्किंग का संचालन कर रहे लोगों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया l जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में अवैध पार्किंग संचालित नहीं किए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए थे लेकिन फिर भी कतिपय स्थानों पर अवैध पार्किंग के संचालन की जानकारी प्राप्त हो रहीं थी जिसके विरुद्ध आज से अभियान चलाकर कार्यवाई की जा रही है l उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति अवैध पार्किंग का संचालन करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी l कहा कि अवैध पार्किंग का संचालन कर लोंगो से अवैध रूप से वसूली करने वाले  ऐसे अराजक तत्वों के विरुद्ध आगे भी  यह अभियान चलता रहेगा और इनके विरुद्ध औचक रूप से छापेमारी कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments