भांजा पत्नि को भगा ले गया तो गुस्से में बहन ( भांजे की माँ ) के हाथ पैर बांध दी भयावह मौत, गला काटा बोरे में लाश पैक करके फरार हुआ क़ातिल भाई
उप के आगरा में हुए गीता मर्डर केस का खुलासा हो गया हैं। यहाँ भाई रवि ही क़ातिल निकला। भाई ने अपने बहन गीता की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। आरोपी ने बहन को साजिश के तहत घर बुलाया। इसके बाद उसके हाथ पैर बांध दिए और फिर उसका गला रेतकर उसे मार डाला। दो दिन पहले वह महिला के शव को प्लास्टिक के बोरे में डाल कर एक खाली प्लॉट में फेंककर दिल्ली भाग गया।
आरोपी की पत्नी का उसके भांजे के साथ अफेयर था और वह उसके साथ ही फरार हो गई थी, जिसका गु्स्सा उसने अपनी बहन पर निकाला और उसके घर जाकर नृशंसता से उसकी जान ले ली।मृतका गीता देवी के पति प्रताप सिंह ने बताया कि उनके एक बेटे भूरा सिंह के अपनी मामी से प्रेम संबंध हो गए थे। 16 फरवरी को वह मामी के साथ कहीं चला गया था और ढूंढने के बाद दोनों ही हरियाणा बल्लभगढ़ में मिले थे। भूरा तो वापस आ गया था लेकिन रवि की पत्नी ने आने से मना कर दिया था, जिसे परिवार के लोग बड़ी मुश्किल में दो दिन बाद उसे समझाकर वापस लाए।
इतना ही नही
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments