Breaking

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025

गौ-प्रतिष्ठा महा पदयात्रा को गौ ध्वज देकर रवाना करते परमाराध्य जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज।

गौ-प्रतिष्ठा महा पदयात्रा को गौ ध्वज देकर रवाना करते परमाराध्य जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज।

महाकुम्भ नगर यह पदयात्रा सन्त त्यागी जी के संरक्षण में पं. श्री सचिन द्विवेदी जी के द्वारा गौ क्रान्ति मंच की ओर से निकाली जा रही है जो 33 भिन्न-भिन्न पड़ावों से होकर 17 मार्च 2025 को दिल्ली पहुँचेगी। 17 मार्च हम सभी गौ भक्तों के लिए निर्णायक दिवस होगा। केन्द्र सरकार के पास गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने के लिए अब मात्र 33 दिन बचे हैं। जगद्गुरु शंकराचार्य जी ने कहा कि अब बहुत हो गया अब आर पार की बात होगी।जहां गाय की बात होती है वह कार्य हिन्दुओं के लिए सर्वप्रथम और प्राथमिकता पर होता है। अब सनातनी हिन्दू गौ माता को राष्ट माता घोषित करवा कर ही चैन लेगा। अबकी बार गाय की लड़ाई निर्णायक लड़ाई है। सभी सनातनी हिन्दुओं के अपील है कि ज्यादातर से ज्यादा संख्या में 17 मार्च को दिल्ली पहुंचे और गौ माता को राष्ट माता घोषित करवाना सुनिश्चित करवाएं।सभी सनातनी गौभक्त इस यात्रा में सहयोग करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments