🔘 स्टेट जुनू अवॉर्ड से विभूषित हुए उत्कृष्ट व विशिष्ट श्रेणी के विद्यार्थी
🔘 नगर पालिका परिषद अध्यक्षा डॉ0 ईरा श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनसमूह का बढ़ाया उत्साह
🔘 विश्व प्रसिद्ध समाजसेवी पर्यटक, कलाकार एवम् विश्व मानव संघ के संस्थापक अध्यक्ष डा0 रश्मि भूषण जूंनू ने की थी इस दिवस की शुरुआत
लखीमपुर। अंतरराष्ट्रीय विश्व मानव संघ लखीमपुर खीरी इकाई द्वारा स्थानीय गुरुनानक इंटर कालेज के सभागार में 27 वें मानव दिवस के रूप में जिले का प्रथम आयोजन संपन्न हुआ।
इसमें शिक्षा से अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ठ श्रेणी के 17 बच्चो को प्रमाणपत्र देकर व मेडल पहनाकर स्टेट जुनू अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाले बच्चे गुरुनानक विद्यक सभा, अजमानी पब्लिक स्कूल, डॉन बास्को, के0वी0एस0, रिसोर्स सेंटर, सहित मूक बाधिर विद्यालय के थे। सम्मानित करने का बीड़ा अर्चना श्रीवास्तव ने आयोजिका के रूप में उठाया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा0 इरा श्रीवास्तव, कार्यक्रम अध्यक्ष सेवक सिंह अजमानी, विशिष्ठ अतिथि राजीव रतन खरे व मीनाक्षी तिवारी रही।
कार्यक्रम में कामता प्रसाद त्रिपाठी, शिवराम वर्मा, अशोक तोलानी, शशिकांत श्रीवास्तव, शिवम, कामिनी मिश्रा, रोशनी वर्मा, विधु मिश्रा, सहित कई पत्रकार, गणमान्य नागरिक, अभिभावक, स्कूल स्टाफ व सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डा0 नमिता श्रीवास्तव ने किया।
बताते चलें इस दिवस की स्थापना विश्व प्रसिद्ध समाजसेवी पर्यटक, कलाकार एवम् विश्व मानव संघ के संस्थापक अध्यक्ष डा0 रश्मि भूषण जूंनू ने की थी जिसमे प्राणी एवम् पर्यावरण रक्षा को विशेष महत्व दिया जाता है।
बहुत सुंदर कार्यक्रम , कार्यक्रम की आयोजिका
जवाब देंहटाएंश्रीमती अर्चना श्रीवास्तव को अनेक शुभकामनाएं ।