घोसी मऊ घोसी तहसील में एसडीएम अभिषेक गोस्वामी के निर्देश पर नायब तहसिलदार निशांत मिश्रा एवं अमर नाथ यादव की उपस्थिति में जरूरतमंद दस समाचार विक्रेताओं को गर्म कम्बल देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर नायब तहसीलदार निशांत मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार जरूरत मंदो के उत्थान के लिए कई जनकल्याणकारी योजना चला रही है। इसी के तहत सरकार जरूरत मंदो को गर्म कम्बल वितरण करवा रही है। समाचार विक्रेता आर्थिक रूप से कमजोर होने के बाद भी ठंड के मौसम में घर घर जाकर लोगों को समाचार पत्र को दे कर लोगों को देश दुनिया की जानकारी उपलब्ध कराने में मदद करते है। इनको गर्म वस्त्र देना पुनीत कार्य हैं। नर सेवा ही नारायण सेवा है।नायब तहसिलदार अमर नाथ यादव ने कहा कि समाचार पत्र विक्रेता भीषण ठंड, गर्मी मे भी अपना दायित्व निर्वहन करते हुए समाचार पत्र को लोगों को देते हैं। इनको गर्म वस्त्र देना ही सेवा है।गर्म वस्त्र पाने वालों में संतोष कुमार, अवधेश यादव, कृपाशंकर पांडेय, ओमप्रकाश राजभर, संतोष गुप्ता,रूपेन्द्र भारती, बृजराज यादव, मनोज यादव, राम आधार यादव,रविंद्र, आदि रहे।इस अवसर पर नायब तहसीलदार निशांत मिश्रा, नायब तहसीलदार अमर नाथ यादव, लेखपाल संघ अध्यक्ष अरविंद पांडेय, अजय चौहान, स्टोनो विपिन कुमार, रामजन्म, सुनील आदि उपस्थिति रहे।
गुरुवार, 2 जनवरी 2025
Home
/
जनपद
/
एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसिलदार निशांत मिश्रा ने समाचार विक्रेताओं को गर्म कम्बल देकर किया सम्मानित।
एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसिलदार निशांत मिश्रा ने समाचार विक्रेताओं को गर्म कम्बल देकर किया सम्मानित।
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments