Breaking

मंगलवार, 3 दिसंबर 2024

महाकुंभ की तैयारियो चलते आईजी, पीएसी ने किया घाटों का निरीक्षण

महाकुंभ की तैयारियो चलते आईजी,पीएसी डॉ राजीव नारायण मिश्र ने किया घाटों का निरीक्षण, 4 थी और 42 वी वाहिनी पीएसी के बाढ़ राहत दलों के अधिकारी भी रहे साथ

प्रयागराज महाकुंभ को सकुशल एवं निर्विघ्न संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक, पूर्वी जोन, प्रयागराज डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने आज  42 वी और 4 थी वाहिनी पीएसी के बाढ़ राहत दलों के कर्मियों से पूर्वाभ्यास करवाया। प्रभारी आईजी पीएसी डाक्टर मिश्र ने संगम घाट और विकसित किये जा रहे विभिन्न स्नान घाटों का निरीक्षण किया जिसमें स्नान घाटों की भौगोलिक स्थिति से भिज्ञ होने हेतु  पीएसी के बाढ़ राहत दलों ने संगम घाट और विकसित किये जा रहे विभिन्न स्नान घाटों की पर पूर्वाभ्यास कर सुनिश्चित किया किआकस्मिकता होने पर उनके द्वारा किसी प्रकार की त्रुटि न् होने पाए और  लोगो के जीवन की रक्षा हो सके। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए 4वीं वाहिनी एवं 42वीं वाहिनी के पीएसी के बाढ़ राहत दलों ने संगम घाट और विकसित किये जा रहे विभिन्न स्नान घाटों की भौगोलिक स्थिति से भिज्ञ होने हेतु  आकस्मिकता से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास भी किया गया।गौरतलब है कि  इस कार्यवाही को करवाने व घाटों के निरीक्षण के समय  प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक, पूर्वी जोन, प्रयागराज डॉ. राजीव नारायण मिश्र के साथ  दलनायक बाढ़ राहत दल 4वीं वाहिनी पीएसी श्री रवीन्द्र प्रसाद, दलनायक 42वीं वाहिनी श्री मिथिलेश राय‌ एवं उनकी टीम के सदस्य शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments