3 दिसंबर - दिव्यांग दिवस- पर विशेष रिपोर्ट
---------------------------------------------
सामाजिक कार्यकर्ता महेश कुमार पटवारी कर रहे दिव्यांगों की 15 वर्षों से मदद और सहायता
----------------------------------------------
सैकड़ो दिव्यांगों को निशुल्क कृत्रिम हाथ- कृत्रिम पैर - ट्राई साइकिल आदि से कर चुके हैं सहायता
---------------------------------------------
दिव्यांग रोजगार मेले की चल रही है तैयारी-- जिसमें 1000 दिव्यांगों को नौकरी दी जाएगी
---------------------------------------------
गोला गोकर्णनाथ. आज दिव्यांग दिवस है l दिव्यांगों की सहायता और मदद के लिए सरकार द्वारा तमाम योजनाएं देश में चलाई जा रही हैं लेकिन लालफीताशाही के चलते तमाम दिव्यांगों को शासन से कोई सहायता नहीं मिल पाती क्योंकि लाल फीता शाही और नौकरशाही के मकर जाल में उनकी सुनने वाला कोई नहीं है l
ऐसे में सामाजिक संस्थाओं द्वारा दिव्यांगों के हितार्थ लगाए जाने वाले निशुल्क सहायता शिविर दिव्यांगों में भारी उम्मीद जगाते हैं जहां कागजी कार्रवाई के बजाय काम संपन्न होने पर विशेष जोर होता है l
आज हम आपको ऐसे ही एक ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता से मिलवा रहे हैं जो पिछले 15 वर्षों से अपने सीमित साधनों में दिव्यांगों के लिए लगातार काम कर रहे हैं l
उनको निशुल्क ट्राई साइकिल भी दिलवा रहे हैं अमेरिका से आयातित लगभग ₹20000 कीमत का कृत्रिम हाथ भी निशुल्क लगवा रहे हैं और कृत्रिम पैर भी उन्हें निशुल्क लगवा रहे हैं l
लखीमपुर खीरी- गोला और पीलीभीत जिले में सामाजिक संस्थाओं द्वारा लगवाए गए कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर में महेश कुमार पटवारी के सहयोग से जिले और आसपास के क्षेत्र के सैकड़ो दिव्यांगों के हाथ और पैर निशुल्क लगाए गए हैं l
गोला नगर के मोहल्ला कुम्हरन टोला में रहने वाले महेश कुमार पटवारी ने सबसे पहले जिला मुख्यालय लखीमपुर में वर्ष 2011 में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पुरानी गल्ला मंडी में लगाए गए निशुल्क प्रत्यारोपण शिविर में क्षेत्र में लगभग 30 दिव्यांगों के कृत्रिम पैर निशुल्क लगवाए थे l
इसके बाद वर्ष 2013 में इसी संस्था द्वारा दोबारा आयोजित शिविर में कुल 28 दिव्यांगों के कृत्रिम पर निशुल्क लगवाए l
वर्ष 2014 में गोला गोकर्णनाथ में श्री राम जानकी मंदिर कमेटी द्वारा शहनाई गेस्ट हाउस में अंग प्रत्यारोपण शिविर लगाया गया जिसमें मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों के साथ तीन दिन लगातार सहयोग किया जिसमें जिले भर से लगभग 550 रजिस्ट्रेशन किए गए और शिविर में दिव्यांगों को कृत्रिम पैर लगवाने के साथ कैलीपर और बैसाखी भी बांटी गई l
इसी वर्ष 9 जून को पीलीभीत में निशक्त जन सेवा संस्थान द्वारा भारत का सबसे पहला कृत्रिम हाथ प्रत्यारोपण शिविर लगाया गया इसमें महेश कुमार पटवारी के सहयोग से लखीमपुर खीरी समेत आसपास के जिलों के करीब 36 दिव्यांगों के कृत्रिम हाथ निशुल्क लगवाए गए जिनकी कीमत लगभग ₹20000 है और अमेरिका से आए थे l
शिविर में पीलीभीत के तत्कालीन एडीएम देवेंद्र मिश्रा और निशक्त जन सेवा संस्थान के प्रमुख अमृतलाल अग्रवाल ने इन्हें सम्मानित भी किया l
विशेष मुलाकात में महेश कुमार पटवारी ने बताया कि संभवत नए वर्ष में एक विशाल दिव्यांग रोजगार मेला लगाने की तैयारी चल रही है जिसमें 1000 दिव्यांगों को नौकरी दिया जाना प्रस्तावित है l
इस रोजगार मेले में तमाम कंपनियों के बड़े अधिकारी आएंगे जिसकी तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं l अभी तक 105 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैंl
इस दिव्यांग रोजगार मेले में कम से कम हाई स्कूल पास व्यक्ति को उसकी पढ़ाई शिक्षा और योग्यता के आधार पर नौकरी मिल सकती है इसके लिए उसे अपना नाम पता मोबाइल नंबर आधार कार्ड नंबर दिव्यांग प्रमाण पत्र फोटो आदि उपलब्ध कराने होंगे l
यह दिव्यांग रोजगार मेला पीलीभीत में निशक्तजन सेवा संस्थान के अध्यक्ष अमृतलाल अग्रवाल द्वारा लगाया जा रहा है l
जिसके लिए नौकरी करने का इच्छुक दिव्यांग गोला गोकरननाथ में महेश कुमार पटवारी मोबाइल नंबर 9889 973217 से भी संपर्क कर सकता है l
---------------
गोला गोकर्णनाथ के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता महेश कुमार पटवारी तमाम सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं l
10 बार रक्तदान कर चुके हैं- पर्यावरण संरक्षण के लिए पिछले 15 वर्षों से बेल का पेड़ लगाते हैं क्योंकि वह कहते हैं कि यदि बेलपत्र नहीं होगा तो छोटी काशी गोला में शिवजी की पूजा कैसे होगी-- वर्ष 1998 में नगर पालिका द्वारा गोला गौरव से सम्मानित हो चुके हैं l
इसके अलावा तमाम सामाजिक संस्थाओं द्वारा तमाम बार सम्मानित किया जा चुके हैं l लावारिस अस्थियों का गंगा जी में विसर्जन करवाते रहते हैं l कोरोना कॉल में शिव मंदिर में होने वाली शृंगार पूजा का प्रतिदिन लाइव प्रसारण करके सुर्खियों में आ चुके हैं l तमाम दैनिक समाचार पत्रों में संवाददाता रह चुके हैं और इस समय अपना यूट्यूब चैनल हिंद न्यूज़ के नाम से चला रहे हैं l
अभी हाल ही में इन्होंने स्कूलों में थाली सफा अभियान भी शुरू किया है जिसमें स्कूली बच्चों को खाना झूठा ना छोड़ने की शपथ दिला रहे हैं l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments