Breaking

मंगलवार, 10 दिसंबर 2024

वायरल : पीडब्लूडी सब-इंजीनियर की चप्पलों से पिटाई, युवती को बुलाकर की संबंध बनाने की बात

पीडब्लूडी  सब-इंजीनियर की चप्पलों से पिटाई, युवती को बुलाकर की संबंध बनाने की बात के सब-इंजीनियर की एक युवती ने चप्पलों से पिटाई कर दी, इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह घटना डबरा रेस्ट हाउस की है, जिसमें युवती ने आरोप लगाया है कि जहां इंजीनियर ने युवती को नौकरी का झांसा देकर बुलाया फिर गलत हरकत करने की कोशिश की। युवती को दिया था नौकरी देने का आश्वासन सब इंजीनियर का नाम रामस्वरूप कुशवाहा बताया जा रहा है, जो दतिया का निवासी है और डबरा में पदस्थ है। इसमें बताया जा रहा है कि किसी परिचित ने उसे एक युवती से मिलवाया जिसे नौकरी की जरूरत थी।
इसके बाद इंजीनियर उसे लगातार नौकरी का आश्वासन देता रहा।  शाम उसने लड़की को डबरा रेस्ट हाउस बुलाया और कमरे में ले जाकर गलत हरकत करने की कोशिश की और संबंध बनाने की बात की।इसके बाद युवती ने इंजीनियर की नीयत को भांपते ही गुस्से में उसकी पिटाई कर दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments