Breaking

सोमवार, 30 दिसंबर 2024

कोई सोच भी नहीं सकता की ए.जी ऑफिस के सीनियर एडिटर की पदवी पर बैठा इतना बड़ा और पढ़ा लिखा अधिकारी ऐसा काम करेगा

कोई सोच भी नहीं सकता की ए.जी ऑफिस के सीनियर एडिटर की पदवी पर बैठा इतना बड़ा और पढ़ा लिखा अधिकारी ऐसा काम करेगा

प्रयागराज इस महान इंसान ने पुरामुफ़्ती थाना क्षेत्र स्थित इसकी ज़मीन को एक नहीं बल्कि कई लोगों को लाखों रूपये ले ले कर सबको रजिस्ट्री कर दी और खुद छत्तीसगढ़ जाकर बड़े ही आराम से वहां के ए.जी ऑफिस मे अपनी सीनियर एडिटर की कुर्सी पर एकदम शरीफ बनकर अपना काम करने लगा lजब यहाँ के लोग उस ज़मीन पर निर्माण करने के लिए पहुंचे तो धीरे धीरे सभी लोग जिन्होंने रजिस्ट्री करवाई थी परेशान होकर वो सब भी पहुंचे l एक दूसरे से बात करने पर पता चला की खुद को शरीफ दिखाने वाला इंसान इतना धोखेबाज़ निकला l  सबको रजिस्ट्री कर के वो छत्तीसगढ़ मे आराम से नौकरी कर रहा था l ठगी और धोखाधड़ी के शिकार सभी पीड़ित डीसीपी नगर से जाकर मिले और अपने साथ हुयी धोखाधड़ी की शिकायत की l डीसीपी नगर ने तत्काल पुरामुफ़्ती थाना प्रभारी मनोज सिंह को जांच पड़ताल कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए l पुरामुफ़्ती थाने पर सभी की तहरीर पर ठगी व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ और पुरामुफ़्ती थाने की पुलिस टीम ने इस शातिर पढ़े लिखें ठग को छत्तीसगढ़ के ए. जी ऑफिस से गिरफ्तार कर लिया l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments