प्रयागराज के श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी दारागज मे बनाने मे लगे दुकानजी का कोलाज संग्रहालय महाकुम्भ 2025 मे आकर्षण का केन्द्र होगा जिसमे दुनिया की सबसे छोटी कुरान और दुनिया की सबसे छोटी सनातन धर्म की रक्षक गीता जिसे अभी तक 122 कन्ट्री के लोग देखने और डाकूमेन्ट्री बना चूके 2017 से अंतर्राष्ट्रीय मूंछ नृत्य कलाकार राजेंद्र कुमार तिवारी दुकानजी घर से बेघर होने के कारण उनके कोलाज संग्रहालय का अस्तित्व समाप्त होते लग रहा था जब की सरकार सासन प्रशासन जिलाधिकारी, कमिश्नर महापौर,सांसद, विधायक से सहयोग मागने पर सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा वही अखाडे के सचिव महंत यमुनापुरी जी ने अंदर एक कमरे मे शरण देकर कहा जब तक सरकार सासन प्रशासन सहयोग नही कर रही तब तक तु यहा अपने संग्रहालय के सामान रख कर उसको बचाये रख 7 वर्ष तक आर्थिक स्थित खराब तनाव युक्त जिवन व्यतीत कभी भाई बहन दोस्त और शहर के कुछ सम्मानित लोगो के सहयोग से जिवन चलता आ रहा लेकिन हार नही मानी बस दिमाग मे यही रहता महाकुम्भ मे क्या हमारा संग्रहालय छोटा बन पायेगा कही से कोई सहयोग न मिल पाने के कारण महानिर्वाणी अखाडे के यमुना पुरी जी ने अपने बगल मे अखाड़े के एक मकान मे दो कमरा देकर कोलाज संग्रहालय बनाने के लिए दिया अब दुकानजी उस कमरे मे संग्रह मे बचे हुए कुछ सामग्री को लगा कर अपने संग्रहालय की कल्पना को फिर से सजाने मे लग गये और लोगो से सहयोग के साथ जिसके घर मे जो पुरानी चीज हो माग रहे जिससे अपने सजा रहे संग्रहालय की शोभा बढाते रहे अगर सासन प्रशासन, सासंद, विधायक से कुछ सहयोग मिल जाये उसकी आश मे है और दुकानजी 7 वर्ष से बन्द कमरे मे संग्रहित समान लेने पहुंचे तो 80 प्रतिशत दिमक अपने चपेट मे ले चुका था बचे कुछ सामान को साफ कर संग्रहालय का पुनरूत्थान करने मे लगे है
मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
दारागज मे बन रहे दुकानजी का कोलाज संग्रहालय महाकुम्भ मे आकर्षण का केन्द्र होगा

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments