श्री कृष्णा मैरिज लॉन सभागार में मुख्य अतिथि मेजर यज्ञ दत्त मिश्रा व समाजसेवी ललित अग्रवाल एवं डॉ ओंकार नारायण दुबे एवं प्रांतीय महासचिव डॉक्टर प्रदीप कुमार गुप्ता तथा भारत विकास परिषद की प्रथम महिला अध्यक्ष रुचि ऋतुराज जी तथा सचिव प्रबोध कुमार शुक्ल कोषाध्यक्ष रविंद्र सिंह चौहान व सप्ताह संरक्षक सतीश टंडन एवं हरिप्रकाश त्रिपाठी तथा सप्ताह संयोजक अमित सिंह चौहान अनामिका सेठ संयुक्त रूप से मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्याअर्पण पुष्पअर्चन एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेजर यज्ञ दत्त मिश्रा ने कहा की भारत विकास परिषद समाज में सेवाभावी लोगों को संगठित करने वाला एक संगठन है जिसके द्वारा सामूहिक रूप से सेवा कार्य की जाती है विशिष्ट अतिथि डॉ0 ओंकार नारायण दुबे ने कहा कि भारत विकास परिषद संस्कृतिक प्रतिभाओं को निखारने वाला एक संगठन है विशिष्ट अतिथि ललित अग्रवाल ने कहा कि भारत विकास परिषद में सब एक साथ एक दूसरे के सहयोग से मिलजुलकर सेवा के कार्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को करते हैं।
सचिव प्रबोध शुक्ल ने सप्ताह के सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं सम्मानित सदस्यों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया जिनके सहयोग से सप्ताह सफल हुआ। शाखा अध्यक्ष रूचि ऋतुराज ने कहा कि इस वर्ष का सप्ताह सबसे अलग है क्योंकि यह पूर्णतया बेटियों को समर्पित रहा सभी बच्चों विद्यालयों अभिभावको अतिथियों सम्मानित सदस्यों निर्णायाकों एवं विज्ञापन दाताओ आर्थिक सहयोग करने वाले सभी महानभाओ का आभार धन्यवाद जिनके बिना यह सप्तरंग सप्ताह का आयोजन संभव नहीं था
इसी के साथ मुख्य अतिथि विशिष्ट स्थिति एवं निर्णायकों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का बहुत सुंदर संचालन मधुलिका त्रिपाठी जानवी मिश्रा रेखा शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया सदस्यों एवं उनके परिजनों द्वारा सुन्दर सुन्दर संस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए सप्तरंग सप्ताह संस्था के सदस्य में सतीश टंडन छोटे लाल हरि प्रकाश त्रिपाठी शाखा के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट अखिलेश सिंह मोती सागर बेसया शशि बाला सक्सेना अर्चना सिंह जोगेन्दर सिंह चावला सर्वेश शुक्ला मंजू सिंह शशि सक्सेना रेखा शुक्ला सुशील अग्रवाल अंकुल शुक्ल मनीष मिश्र अंशु बाजपेई राजेश दीक्षित नीरू बरनवाल जी मृदुल वर्मा जी. रविंद्र सिंह चौहान जी अमित सिंह चौहान जी माधवी बाजपेई अनामिका सेठ विपुल सेठ युवराज शेखर योगेश गुप्ता कुलदीप शुक्ला अनुराधा दुबे रविंद्र सिंह चौहान अलका वर्मा परम वर्मा विनोद तोलानी अंकुर शुक्ला मनीष मिश्रा राजीव त्रिवेदी पारुल त्रिवेदी डॉक्टर नमिता श्रीवास्तव विश्वास श्रीवास्तवआचार्य अनूप मिश्रा प्रांजल शुक्ल म्यूजिसियन राजेश दीक्षित संजय गुप्ता शिल्पी गुप्ता हरिद्वारी लाल ज्ञानेंद्र सक्सेना शोभित श्रीवास्तव विकास सहाय डॉ निमेष शुक्ल तथा भारत विकास परिषद शाखा लखीमपुर के सभी सम्मानित जन उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments