Breaking

सोमवार, 16 सितंबर 2024

बरेली : कवियों ने शिवाजी पार्क जनकपुरी के गणेश उत्स्व कार्यक्रम का किया बहिष्कार औऱ लगाए मुर्दाबाद के नारे

बरेली, आज दिनांक 15 सितंबर को जनकपुरी के शिवाजी पार्क में गणेश उत्सव मनाया जा रहा था। कार्यक्रम लगभग दो घंटे विलम्ब से शुरू हुआ। जिसमें कवियों को भी आमंत्रित किया गया था। कवियों को साढ़े सात बजे का समय. दिया गया था मगर मंच पर अन्य कार्यक्रम होते रहे। अंत में दस बजे के लगभग कवियों को मंच पर बुलाया गया साथ में ये भी कह दिया कि कवि सम्मेलन जल्दी समाप्त करना है अभी बच्चों के औऱ कार्यक्रम बाकी है। कवियों ने लगभग बीस मिनट का ही समय लिया औऱ अंत में बरेली के वरिष्ठ गीतकार कमल सक्सेना ने माइक संभाला। उन्होंने केवल दो मिनट ही पढ़ा होगा तभी पीछे से कहा जाने लगा कि समाप्त करो। पांडल में आगे सोफो पर बैठे प्रबुद्ध श्रोता उनको औऱ सुनना चाह रहे थे मगर कमल जी ने कहा कि समय की कमी है मैं केवल चार पंक्तियाँ पढ़कर अपनी बात समाप्त करता हूँ। तभी पीछे से कमेटी के किसी व्यक्ति ने डांस का टेप चला दिया. कमल. सक्सेना ने गुस्से से माइक पर आयोजकों को खूब खरी खोटी सुनाई औऱ कहा. कि आज के. बाद दोबारा मत बुलाना। सभी कवि सम्मान के अंग वस्त्र औऱ मोमेंटो मंच पर फैक कर. नीचे आ गये.सभी प्रबुद्ध श्रोता भी कवियों के समर्थन में आ गये औऱ कार्यक्रम का बहिष्कार करके पांडल से बहार आ गये। कुछ लोग बाद में क्षमा मांगते रहे लेकिन कवि औऱ सभी श्रोता कार्यक्रम का बहिष्कार करके अपने अपने घर चले गये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments