लखीमपुर। जेसीआई लखीमपुर खीरी द्वारा आयोजित जेसी जन-संपर्क सप्ताह-2024 का रंगारंग समापन शिवशक्ति मैरिज हाॅल में हुआ। कार्यक्रम डाॅ०मुदित मेहरोत्रा व मुदिता अग्निहोत्री के निर्देशन तथा राजेश पटेल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
महिला विंग द्वारा नृत्य नाटिका व रोचक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों के द्वारा फैन्सी ड्रेस शो और गायन, नृत्य के साथ गिटार व आर्गन के माध्यम से रोचक प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम का संचालन डॉ०मुदित व मुक्ति अग्रवाल द्वारा किया गया। जेसी प्रतिभा प्रदर्शन सचिन अग्रवाल व सौरभ गुप्ता द्वारा किया गया। संप्ताह संयोजक अमित अग्रवाल ने सप्ताह पर्यन्त सहयोग हेतु जेसी साथियों को सम्मानित किया।
मेधावी बच्चों को पूर्व चेयरपर्सन मंजू बरनवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थाध्यक्ष कुमार उत्कर्ष, ऋतिक साह, अमित अग्रवाल, सौरभ वर्मा, कुलदीप गुप्ता, कनिष्क बरनवाल, अमर सिंह, आर्येन्द्र पाल सिंह, अमित मिश्रा, विशाल सेठ, राममोहन गुप्ता, अर्जित अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, दिनेश गुप्ता, अतिन गर्ग, राजेश पटेल, तुषार गर्ग, रजत शेखर, अंकित मित्तल, आलोक शुक्ला, राहुल माथुर, अनिमेष गुप्ता, शुभम टण्डन, दिलीप बरनवाल, राहुल अग्रवाल, अर्चित महेंद्र, रचना अग्रवाल, सोनी गुप्ता, पारुल पटेल, कंवलजीत चावला, पूजा पुरी, लेखनी सेठ, मीता गर्ग, श्रद्धा मिश्रा, आरती सिंह, रिचा शेखर, अंशिका वर्मा व संगीता माथुर आदि सक्रिय रूप से सम्मिलित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments