प्रयागराज के शहर स्वारूप रानी अस्पताल में वार्ड नम्बर 12 से डाक्टर दीपांशु व महिला जूनियर डाक्टर समृद्धि के द्वारा चौकी पर फोन कर के सुचना दी गई की वार्ड नम्बर 12 मे मरीज के परिजन बवाल कर रहे है।प्राप्त सूचना पर उप निरीक्षक के साथ मौजूद कास्टबेल राघवेद्र सिंह व हेड कास्टेबल श्याम सुन्दर प्रसाद को भेजा गया तो देखा की डाक्टरो द्वारा मरीज के तिमार के साथ मार पीट की जा रही थी। बड़ी मशक्कत के साथ पुलिस द्वारा बीच बचाव करने का प्रयास किया गया लेकिन वार्ड नम्बर 12 के जूनियर डाक्टर सुरेंद्र सूरी व दूसरे वार्ड से आये जूनियर डॉक्टर उस्मान और करीब 12 से 15 डाक्टर नाम पता अज्ञात के द्वारा मरीज के तीमारदार रोहित पटेल पुत्र बाला पटेल व अंकित पटेल निवासी बाँदा व उनकी माँ कुन्नी देवी को लगातार बुरी तरह मारपीट रहे थे। ज़ब पुलिस द्वारा बचाने का प्रयास किया गया तो उपरोक्त दोनों पुलिस कर्मी को वहां मौजूद जूनियर डाक्टरो द्वारा तीमारदारो के साथ-साथ पुलिस को भी कमरे में घसीट ले जाकर बहुत बुरी तरह मारा पीटा गया और पुलिस की वर्दी भी फाड़ दी।
उक्त घटना के संबंध में पीड़िता कुन्नी देबी पत्नी स्व नन्द किशोर पटेल निवासी थाना बरेरु बाँदा के द्वारा तहरीर दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments