Breaking

मंगलवार, 13 अगस्त 2024

क्राइमनामा : धरती पर इंसान के रूप में हैवान बना बलात्कारी डॉक्टर संजय राय

गिद्ध जैसे नोचा शरीर, कुचला प्राइवेट पार्ट, हिला देगी कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, चार पन्नों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट।
चार पन्नों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, महिला डॉक्टर के गुप्तांग से खून बह रहा था। शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान थे। उसकी दोनों आंखों और मुंह से खून बह रहा था, चेहरे और नाखून पर चोट के निशान थे। उसके पेट, बाएं पैर, …गर्दन, दाएं हाथ, अनामिका और… होंठों पर भी चोट के निशान थे।
कोलकाता पुलिस के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपराध तड़के तीन से 6 बजे के बीच हुआ। महिला डॉक्टर की गर्दन भी टूटी पाई गई है,उसके चेहरे से लेकर पांव तक कई घाव थे। प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। गर्दन के पास, गाल और ओंठों पर चबाने के निशान थे। उसे देखकर ही लग रहा था कुछ अनहोनी हुई है। पोस्टमॉर्टम हुआ तो डॉक्टर्स की भी रूह कांप गई। उसे एक दरिंदे इंसान ने गिद्ध की तरह नोचा था। उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके साथ हैवानियत की। एक दो बार नहीं कई बार रेप किया। उसका प्राइवेट पार्ट बुरी तरह से जखमी हो गया, खून बहन लगा। वह लड़ी और बचने की पूरी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाई। उसकी लाश को जिसने देखा, रो पड़ा।आपको बता दें कि कोलकाता में मेडिकल कॉलेज की ट्रेनिंग बंगाली हिंदू लेडी डॉक्टर का बलात्कार कर उसके प्राइवेट पार्ट को कुचल कर शरीर को जानवरों की तरीके से नोच कर निर्मम हत्या करने वाला यह वैसी दरिंदा संजय राय पॉर्न वीडियो देखने का शौकीन बताया जा रहा है वही इसने चार शादियां भी कर रखी है माना जा रहा है कि बलात्कारी में डॉक्टर संजय राय की मुख्य भूमिका है और वह पुलिस की गिरफ्त में है देश भर में इस घटना से डॉक्टर हड़ताल पर जा रहे हैं पूरे देश में इस घटना की निंदा की जा रही है और कहा जा रहा है कि इंसान के रूप में ऐसे भेड़िए कब तक बेटियों की तरक्की में बाधा बने रहेंगे फिलहाल इस हैवान को फांसी के फंदे तक पहुंचने में अब देर नहीं लगनी चाहिए,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments