Breaking

मंगलवार, 13 अगस्त 2024

धार्मिक : महादेव का अद्भुत मंदिर जहां महाभारत काल से निरंतर जल रहा है एक धूना

देवभूमी कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश में कई प्राचीन व चमत्कारी मंदिर हैं। उन्हीं प्राचीन मंदिरों में से एक है ममलेश्वर महादेव मंदिर। इस मंदिर से महाभारत काल के भीम और पांडवों का गहरा नाता है। यह खास मंदिर को हिमाचल प्रदेश की करसोगा घाटी के ममेल गांव में स्थित है। यह प्राचीन व अद्भुत मंदिर भगवान महादेव का है, परंतु इस मंदिर का महाभारत काल में घटित घटनाओं से बहुत गहरा संबंध है और यह मंदिर 5000 सालों से भी ज्यादा पुराना है यह प्राचीन मंदिर ममलेश्वर महादेव मंदिर के नाम से पुरे भारत में प्रसिद्ध है। ममलेश्वर महादेव मंदिर में महाबली भीम से जुड़ी कई निशानियां मौजूद हैं जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं उनमें से कुछ इस प्रकार है, 'भीम का प्राचीन ढोल' इस विशालकाय प्राचीन ढोल को देखने के लिए अकसर देशी- विदेशी पर्यटकों का यहां जमावड़ा रहता है। इस ढोल की लंबाई 6 फीट से भी ज्यादा है। वहीं इस मंदिर में पांच शिवलिंग मौजूद हैं जिनकी स्थापना पांडवों ने की थी। महाभारत काल और महाबली भीम से जुड़ी एक और चीज यहां मौजूद है। मंदिर में एक गेहूं का दाना है जोकी 5000 साल पुराना है। उक्त गेहूं का वजन 200 ग्राम है। सुनने में यह बहुत अजीब लगता है लेकिन मंदिर में पुजारी से आग्रह के बाद इसके साक्षात् दर्शन कराए जाते हैं। इसे देखकर लोग हैरान हो जाते हैं। पुरातत्व विभाग ने भी मंदिर में रखी इन वस्तुओं को अतिप्राचीन बताया है। ममलेश्वर महादेव मंदिर का पांडवों से गहरा नाता बताया जाता है। कहते हैं कि अज्ञातवास काटने के दौरान ममेल गांव में भी पांडवों ने कुछ वक्त व्यतीत किया था। इस मंदिर में एक धुना है जिसके बारे में कहा जाता है की यह महाभारत काल से निरंतर जल रहा है। इस अखंड धुनें के पीछे एक कहानी बताई जाती है वो इस प्रकार है जब पांडव अज्ञातवास में घूम रहे थे तो वे कुछ समय के लिए इस गाँव में रूके । तब इस गांव में एक राक्षस ने एक गुफा में डेरा जमाया हुआ था । उस राक्षस के प्रकोप से बचने के लिये लोगो ने उस राक्षस के साथ एक समझौता किया हुआ था कि वो रोज एक आदमी को खुद उसके पास भेजेंगें उसके भोजन के लिये जिससे कि वो सारे गांव को एक साथ ना मारे । एक दिन उस घर के लडके का नम्बर आया जिसमें पांडव रूके हुए थे । उस लडके की मां को रोता देख पांडवो ने कारण पूछा तो उसने बताया कि आज मुझे अपने बेटे को राक्षस के पास भेजना है । अतिथि के तौर पर अपना धर्म निभाने के लिये पांडवो में से भीम उस लडके की बजाय खुद उस राक्षस के पास गया । भीम जब उस राक्षस के पास गया तो उन दोनो में भयंकर युद्ध हुआ और भीम ने उस राक्षस को मारकर गांव को उससे मुक्ति दिलाई कहते है की भीम की इस विजय की याद में ही यह अखंड धुना चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments