वाराणसी कोलकाता से चलकर देश का पहला हाइड्रोजन जलयान आज काशी पहुंच गया है। कोच्चि शिपयार्ड से समुद्रीमार्ग के आए शिप ने रामनगर पहुंचकर सफर पूरा किया। शिप को देर शाम नमो घाट पर रोका गया, जहां से देर रात पर्यटन विभाग की निगरानी में रामनगर मल्टी-मॉडल टर्मिनल राल्हपुर में लंगर डाला।डबल डेकर कटा मेरान पर्यटक जलयान जून के अंतिम सप्ताह में कोलकाता से चला था। रास्ते में कम पानी होने की वजह से उसे बनारस पहुंचने में समस्या हुई, इसके चलते जलयान को आधा सफर पूरा करने में ज्यादा समय लगा।देश का पहला हाइड्रोजन जलयान बनारस पहुंच गया, अब इसे पर्यटन की प्रगति में प्रयोग किया जाएगा। कोच्चि शिपयार्ड से समुद्री मार्ग से होते हुए शिप कोलकाता पहुंचा था। वहां से गंगा नदी के रास्ते नवनिर्मित हाइड्रोजन फ्यूल चलित डबल डेकर कटा मेरान पर्यटक जलयान सोमवार दोपहर वाराणसी पहुंच जाएगा। जलयान लाने के लिए वाराणसी से एक सर्वेयर जलयान स्कॉट कर रहा है।भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार छह महीने परीक्षण कोचीन शिपयार्ड ही करेगा, वहीं अपने स्तर से हाईड्रोजन गैस की व्यवस्था करेगा। ट्रायल पूरा होने के बाद जलयान को पर्यटन विभाग अपनी निगरानी में संचालित करेगा। किराया और रूट निर्धारण किया जाएगा।
सोमवार, 15 जुलाई 2024
देश का पहला हाइड्रोजन जलयान पहुंचा काशी

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
वैश्विक
Tags:
वैश्विक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments