Breaking

सोमवार, 15 जुलाई 2024

गाजीपुर : संदिग्ध मौत के बाद चोरी छिपे विवाहिता का शव जलाने जा रहे दहेज हत्या के आरोपी गिरफ्तार

गाज़ीपुर नंदगंज स्थानीय पुलिस ने दहेज हत्या के फरार चल रहे पति व सास समेत देवर को भी गिरफ्तार कर लिया। दो दिनों पूर्व पहलवानपुर गांव निवासिनी अंजली राजभर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। जिसके बाद ससुराली आनन फानन में उसका अंतिम संस्कार करने जा रहे थे। आनन फानन में मौके पर पहुंचे मृतका के नाना ने अर्थी को रूकवा दिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को अर्थी से उतारकर पोस्टमार्टम कराया था। इस मामले में मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने अब तक फरार चल रहे मृतका के पति बृजेश राजभर सहित मृतका की सास रीना देवी पत्नी स्व. बब्बन राजभर व मृतका के देवर मुकेश राजभर को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। टीम में एसओ कमलेश कुमार सहित एसआई अनिल मिश्र, कां. सोनू कुमार, जमील अंसारी, राजेश कुमार, सुजाता पांडेय व प्रेमनाथ कुशवाहा रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments