Breaking

रविवार, 14 जुलाई 2024

कौशांबी : युवक की गला दबाकर व ईंट से कूच कर हत्या


कौशाम्बी चरवा थाना क्षेत्र के पूरे अयोध्या व रैय्या देह माफी के बीच रेशम यादव के चरी के खेत में युवक की डेड बॉडी पड़ी मिली देख लोगों के होश उड़ गए। युवक की गला दबाकर व ईंट से कूच कर हत्या कर के फेंक दिए हैं। युवक के नाक से व मुंह से ब्लड भी निकला हुआ है।युवक की उम्र लगभग 42 वर्ष आंकी जा रही है। युवक लाल रंग की टी शर्ट व नीले रंग की लोवर पहने हुए है। डेड बॉडी के कुछ दूरी पर पीले रंग का गमछा पड़ा हुआ है। मृतक की मोटर साइकिल सीडी डांन जिसका नम्बर UP 73B 4159 को पूरे अयोध्या के बीरे यादव के पुराने खंडहर नुमा नलकूप पर फेंक  दिए हैं। ग्रामीणों ने खेत कि तरफ हरा चारा काटने गये तो डेड बॉडी को देखकर लोगों का होश उड़ गया है। ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचना दिया। मौके पर डायल 112 पहुंच कर स्थानीय थानाध्यक्ष चरवा को सूचित किया। मौके पर थानाध्यक्ष चरवा मयफोर्स के साथ पहुंच कर ग्रामीणों व राहगीरों के द्वारा डेड बॉडी की शिनाख्त करवाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments