कौशाम्बी चरवा थाना क्षेत्र के पूरे अयोध्या व रैय्या देह माफी के बीच रेशम यादव के चरी के खेत में युवक की डेड बॉडी पड़ी मिली देख लोगों के होश उड़ गए। युवक की गला दबाकर व ईंट से कूच कर हत्या कर के फेंक दिए हैं। युवक के नाक से व मुंह से ब्लड भी निकला हुआ है।युवक की उम्र लगभग 42 वर्ष आंकी जा रही है। युवक लाल रंग की टी शर्ट व नीले रंग की लोवर पहने हुए है। डेड बॉडी के कुछ दूरी पर पीले रंग का गमछा पड़ा हुआ है। मृतक की मोटर साइकिल सीडी डांन जिसका नम्बर UP 73B 4159 को पूरे अयोध्या के बीरे यादव के पुराने खंडहर नुमा नलकूप पर फेंक दिए हैं। ग्रामीणों ने खेत कि तरफ हरा चारा काटने गये तो डेड बॉडी को देखकर लोगों का होश उड़ गया है। ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचना दिया। मौके पर डायल 112 पहुंच कर स्थानीय थानाध्यक्ष चरवा को सूचित किया। मौके पर थानाध्यक्ष चरवा मयफोर्स के साथ पहुंच कर ग्रामीणों व राहगीरों के द्वारा डेड बॉडी की शिनाख्त करवाया।
रविवार, 14 जुलाई 2024
कौशांबी : युवक की गला दबाकर व ईंट से कूच कर हत्या
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments