Breaking

रविवार, 14 जुलाई 2024

गाजीपुर : लोहे की सीढ़ी लगाकर भीगे पेड़ पर चढ़ने के चलते करंट की जद में आकर पूर्व सभासद की मौत, घंटों पड़ी रही लाश

गाज़ीपुर सादात नगर के पूर्व सभासद की करंट की जद में आकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। नगर निवासी इरफान अहमद 38 पूर्व सभासद रह चुके हैं और वर्तमान में बादशाहपुर-शादियाबाद रोड पर पोल्ट्री फॉर्म चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। शुक्रवार को वो अपने पोल्ट्री फॉर्म पर ही एक नीम के पेड़ पर लोहे की सीढ़ी लगाकर चढ़ रहे थे। पेड़ के ऊपर से बिजली का केबिल गुजरा है। इस बीच केबिल कहीं से कटा था और पेड़ से छू गया था और बारिश के चलते भीगे पेड़ में करंट प्रवाहित हो रहा था। जैसे ही इरफान सीढ़ी से चढ़े, करंट की जद में आ गए और तड़पने लगे। इसके बाद नीचे गिर गए। सुनसान क्षेत्र होने के चलते वो वहीं पर पड़े रहे। बाद में जब लोग उन्हें ढूंढते पहुंचे तो वो गिरे पड़े थे, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर चेयरमैन आदि भी पहुंच गए। मृतक के पिता स्व. कासिम अंसारी राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक थे। दो भाई में छोटे इरफान अपने पीछे पूरा परिवार छोड़ गए हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments