Breaking

रविवार, 30 जून 2024

GF ने अफेयर और रिलेशन के बीच सोने के आभूषण क़ी जिद क़ी तो अधेड ने महिला क़ी गर्दन काट लाश को अलग अलग स्थानों पर टुकड़ो में फेंक दिया

GF ने अफेयर और रिलेशन के बीच सोने के आभूषण क़ी जिद क़ी तो अधेड ने महिला क़ी गर्दन काट लाश को अलग अलग स्थानों पर टुकड़ो में फेंक दिया 

उप्र के अलीगढ़ में कूड़े के ड्रम में मिली महिला क़ी सिर कटी लाश क़ी मिस्ट्री पुलिस ने सुलझा ली है। लाश 45 साल क़ी महिला यमुना देवी क़ी थी। जिसका अफेयर एवं रिलेशन हज़ारी लाल नाम के व्यक्ति से चल रहा था। हज़ारी लाल अपनी पत्नि क़ी मौत के बाद वह यमुना देवी से मुलाक़ात करता रहता था। हाल में ही महिला ने उससे गोल्ड का आभूषण बनवाने क़ी जिद क़ी और सर्राफ के यहाँ जाने को कहा? मगर हज़ारी लाल तैयार नहीं हुआ। उसने GF से छुटकारा पाने को उसे बुलाया.. गर्दन काटी और लाश को अलग अलग पॉलीथिन में पैक करके फेंक दिया। सीसी कैमरे से हज़ारी लाल क़ी पहचान हो गई। अब वह पकड़ा गया। उसने शिवपुरी से महिला का सिर भी बरामद करा दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments