GF ने अफेयर और रिलेशन के बीच सोने के आभूषण क़ी जिद क़ी तो अधेड ने महिला क़ी गर्दन काट लाश को अलग अलग स्थानों पर टुकड़ो में फेंक दिया
उप्र के अलीगढ़ में कूड़े के ड्रम में मिली महिला क़ी सिर कटी लाश क़ी मिस्ट्री पुलिस ने सुलझा ली है। लाश 45 साल क़ी महिला यमुना देवी क़ी थी। जिसका अफेयर एवं रिलेशन हज़ारी लाल नाम के व्यक्ति से चल रहा था। हज़ारी लाल अपनी पत्नि क़ी मौत के बाद वह यमुना देवी से मुलाक़ात करता रहता था। हाल में ही महिला ने उससे गोल्ड का आभूषण बनवाने क़ी जिद क़ी और सर्राफ के यहाँ जाने को कहा? मगर हज़ारी लाल तैयार नहीं हुआ। उसने GF से छुटकारा पाने को उसे बुलाया.. गर्दन काटी और लाश को अलग अलग पॉलीथिन में पैक करके फेंक दिया। सीसी कैमरे से हज़ारी लाल क़ी पहचान हो गई। अब वह पकड़ा गया। उसने शिवपुरी से महिला का सिर भी बरामद करा दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments