Breaking

रविवार, 30 जून 2024

हम उम्र भतीजी को भगाकर चाचा लाया घर, परिजनों ने फटकार लगाई तो प्रेमी - प्रेमिका ने दे दी जान

हम उम्र भतीजी को भगाकर चाचा लाया घर.. परिजनों ने फटकार लगाई तो प्रेमी - प्रेमिका ने गमछे से हाथ बाँध ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी आपस में लिपटी हुई मिली कपल क़ी लाश 

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कालपी कोतवाली क्षेत्र के बरदौली गांव निवासी प्रेमी युगल मनीष कुमार (23)  व शहर कोतवाली क्षेत्र के सुशील नगर निवासी दीक्षा गौतम (20) ने गत दिवस ट्रेन से कटकर जान दे दी। दोनों रिश्ते में चाचा - भतीजी लगते थे। युवती मनीष के ममेरे भाई क़ी बेटी थी । इसी वज़ह से उसका घर में भी आना जाना था।इससे पहले फोन पर दोनों अक्सर शादी की बातें करते थे, लेकिन परिजन उनके रिश्ते से नाराज थे।  देर शाम मनीष दीक्षा को लेकर अपने गांव पहुंचा और परिजनों से शादी करने की बात कही। इस पर परिजनों ने चाचा - भतीजी के रिश्ते के नाम पर समाज का हवाला देते हुए उनकी बात नहीं मानी और घर से चले जाने की बात कही।इसके बाद सुबह करीब पांच बजे दोनों घर से निकल आए और उन्होंने कालपी कोतवाली क्षेत्र के छौंक गांव के पास निकली रेलवे लाइन से  ट्रेन से कटकर जान दे दी। जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को लग,  तो घर में कोहराम मच गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments