दनकौर- शनिवार 22 जून को किसान एकता संघ का प्रतिनिधिमंडल ने दनकौर कोतवाली में पहुंच कर नवनियुक्त कोतवाल मुनेन्द्र सिंह से मुलाकात की संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया किसान एकता संघ का प्रतिनिधि मंडल ने दनकौर कोतवाल मुनेन्द्र सिंह से मुलाकात कर गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया मुलाकात के दौरान संगठन के पदाधिकारीयों ने गरीब,मजदूर व क्षेत्रीय किसानों को निष्पक्ष न्याय दिलाना व क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गई नवनियुक्त प्रभारी द्वारा संगठन के पदाधिकारीयों को भरोसा दिया दनकौर कोतवाली में निष्पक्ष रूप से क्षेत्रीय जनता को न्याय दिया जाएगा इस मौके पर श्री कृष्णा बैसला, रमेश कसाना, सतीश कनारसी, पप्पे नागर, जयप्रकाश नागर,जीतन नागर,नैन सिंह, सतपाल कसाना, शिबू कसाना सहित आदि लोग उपस्थित रहे
शनिवार, 22 जून 2024
ग्रेटर नोएडा / किसान एकता संघ का प्रतिनिधिमंडल नवनियुक्त दनकौर कोतवाल से मिला

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
Newer Article
पुवायां ( शाहजहांपुर) / पेहनाताल शिव मन्दिर पर पूर्णाहुति और भंडारे के साथ मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न
Older Article
प्रयागराज मण्डल की महिला कल्याण समिति द्वारा प्रयागराज जंक्शन पर स्थित संयुक्त लोको पायलट लाबी पर ओआरएस घोल का वितरण किया गया
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments