Breaking

शनिवार, 22 जून 2024

पुवायां ( शाहजहांपुर) / पेहनाताल शिव मन्दिर पर पूर्णाहुति और भंडारे के साथ मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न

मन्दिर में विराजे खाटूश्यामजी, छिन्नमस्तिका, अन्नपूर्णा देवी, चिंतपूर्णी और हनुमान जी 

पुवायां, शाहजहांपुर। शनिवार को पेहनाताल शिव मन्दिर पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूर्णाहुति और भंडारे के साथ सम्पन्न हो गया।
बुधवार को कलशयात्रा जलाधिवास गुरुवार को अन्नाधिवास शुक्रवार को शोभायात्रा और मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत शनिवार को हवन-यज्ञ और पूर्णाहुति के साथ भंडारा सम्पन्न हुआ।
यज्ञाचार्य पं शिवलाल शुक्ला और आचार्य श्यामजी शुक्ला ने मन्दिर में खाटूश्यामजी, छिन्नमस्तिका, अन्नपूर्णा देवी, चिंतपूर्णी और हनुमान जी की मूर्तियों का सम्पूर्ण हवन-यज्ञ और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम विधि विधान से सम्पन्न कराया।
सुखदेव मुनि महाराज के दिशा निर्देश में मुख्य यजमान के रूप में मन्दिर के पुजारी गोकर्ण प्रसाद, ब्रिजेंद्र प्रजापति, सुरेश वर्मा बटुआ, सभासद सचिन वर्मा, राजीव कटियार आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर चेयरमैन संजय गुप्ता, अम्बरीष रस्तोगी,अनिल पुजारी, सुरेश वर्मा,सिद्धेश पांडेय, ठाकुर प्रसाद, ज्योति वर्मा, अनीता प्रजापति, कुसुमलता वर्मा, भारती वर्मा सहित तमाम श्रद्धालु उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments