Breaking

सोमवार, 13 मई 2024

भगवान राम की अराधना गीत से इलाहाबाद बैटरी वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन का हुआ आग़ाज़

प्रयागराज इलाहाबाद बैटरी वेलफेयर एसोसिएशन की ओर सिविल लाइंस हाईकोर्ट चौराहा स्थित एक होटल के बैंक्वेट हॉल में रंगा रंग कार्यक्रम में भगवान राम की अराधना गीत से वार्षिक समारोह का आग़ाज़ हुआ तो भूली बिछड़ी गीत संगीत पर एसोशिएशन के लोगों ने जमकर धमाल मचाया।परदेसीया सब कहते हैं तुने मेरा दिल ले लिया पर जमकर थिरके पदाधिकारी गण।वहीं पदाधिकारियों ने फूलों की वर्षा कर होली व ईद मिलन समारोह का आनन्द उठाया।लीव गार्ड बैटरी के अधिकारी रामजी मिश्रा व वरीष्ठ पदाधिकारी व कनिशका एनर्जी संरक्षक मार्कण्डेय सिंह का इलाहाबाद बैटरी वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से शॉल ओढ़ाकर व बुके भेंट कर सम्मानित किया गया।वहीं एसोशिएशन की ओर से अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में इलाहाबाद बैटरी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज किशोर गुप्ता , महामंत्री अर्जुन गुप्ता , कोषाध्यक्ष अर्जुन जायसवाल ,कार्यकारीणी सदस्य विनोद कुमार व वसीम अहमद ,रहमान अशरफ़ , अरविंद जायसवाल, प्रहलाद सिंह ,अनमोल भटनागर ,अशीत बनर्जी ,जसवीर सिंह नीरज जायसवाल ,नितिन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments