Breaking

सोमवार, 13 मई 2024

इस चुनाव में 80 प्रतिशत वोट हमारा है, 20 प्रतिशत में बंटवारा है : केशव प्रसाद मौर्य

महोबा। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य महोबा के चरखारी विधानसभा के गोवर्धन्नाथ मेला मैदान में भारतीय जनता पार्टी के महोबा-हमीरपुर से प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इंडिया गठबंधन के राहुल गांधी और अखिलेश यादव आज देश की जनता को लोकतंत्र व संविधान पर खतरे के नाम से बरगला रहे हैं।हकीकत यह है कि इस चुनाव में खतरा राहुल गांधी और अखिलेश यादव की राजनीति पर है। मौर्य ने कहा कि 100 में से 80 प्रतिशत वोट हमारा है, 20 प्रतिशत में बंटवारा है, बंटवारे में भी हमारा है।विपक्षियों के पास विदेशी ताकतें हैं जबकि मोदी के साथ भारत की जनता है। दावा किया कि मोदी जी 400 सीटों के साथ जीतेंगे और डॉ. आंबेडकर के संविधान को नहीं बदलेंगे।विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह लोग तो राम को काल्पनिक कहते थे और राम मंदिर बन जाने के बाद दर्शन तक करने नहीं गए।मौर्य ने आरोप लगाया कि सपा, कांग्रेस की सरकार में दलाली होती थी। उन्होंने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया और कहा कि मोदी सरकार ने हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं चलाई हैं। मोदी जी गरीब को गरीबी से निकालने का काम कर रहे हैं।केशव प्रसाद मौर्य ने जनता से महोबा-हमीरपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को जिताने की अपील भी की। मौर्य ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि यहां के लोग बुंदेलखंड की चारों सीट जिताएंगे। तीसरी बार जो मोदी सरकार बनेगी वह गरीब को लखपति बनाने वाली बनेगी।
इससे पहले भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल और ब्लॉक प्रमुख सीमा कुशवाहा आदि ने गदा भेंटकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का सम्मान किया।इस दौरान सदर विधायक राकेश गोस्वामी,चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत,राठ विधायक मनीषा अनुरागी,भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता, कोऑपरेटिव बैंक प्रबंधक चक्रपाणि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments