Breaking

मंगलवार, 7 मई 2024

बरेली / सब्जी विक्रेता के क़ातिल अरेस्ट, दर्दनाक हत्या की लाइव वीडियो भी मोबाइल से हुई बरामद

सब्जी विक्रेता के क़ातिल अरेस्ट.. हत्या की लाइव वीडियो भी मोबाइल से हुई बरामद प्राइवेट पार्ट मे गैस सिलेंडर का पाइप डाला करंट लगाया लाश पर कूदते रहे वहशी 

बरेली मे सब्जी विक्रेता अरविन्द शर्मा की हत्या के मामले मे पुलिस ने कातिलो को पकड़ा तो उनके मोबाइल से हत्या की लाइव वीडियो मिली है। हत्यारोपी कैंटीन मालिक विशाल जायसवाल का अरविन्द से ठेला लगाने को लेकर झगड़ा हुआ था। विशाल उसे यहाँ से  टेम्पो मे डालकर अपने कमरे पर ले गया था। जहाँ हत्या का लाइव वीडियो बनाया गया.. पाइप से कई लोग उसे पीटते रहे.. एक नाबालिग लड़का गैस सिलेंडर लाया और उसका पाइप अरविन्द के बैक प्राइवेट पार्ट मे डालकर गैस चला दिया। करंट से लेकर मौत के बाद तक भी लाश के साथ बर्बरता की वीडियो मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments