प्रयागराज वोट डालने जाना है हमे अपना फर्ज निभाना है क्योकी चुनाव है लोकतंत्र का पर्व देश का गर्व ईस भाव से कि प्रयागराज का कोई भी नागरिक वोट डालने से न छुटने पाये स्वीप के अंतर्गत जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शनानुसार कमर कस चूके स्वीप आइ कान अन्तरराष्ट्रीय कलाकार गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी द्वारा सेन्ट्रल स्कूल झूसी मे मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया अभियान के तहत विद्यालय मे बच्चो के माध्यम से उनके टिचर एव अभिवाहक को 25 मई को मतदान हेतू जागरूक किया गया एव सभी नागरिको बृद्धजनो व दिव्यागजनो को मतदान स्थल तक पहुंचाने हेतु आग्रह किया गया वही सभी को मतदाता शपथ दिलाई गयी तत्पश्चात मतदाता जगाओ अभियान के तहत स्वीप आइ कान दुकानजी व विद्यालय के प्रबन्धक प्रधानाचार्य अध्यापक अध्यापिकाये उपस्थित रहे
मंगलवार, 7 मई 2024
25 मई वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है दुकानजी

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments