Breaking

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024

पूर्व प्रेमिका के घर पर युवक के साथ दरिंदगी पिटाई के बाद जूते की माला पहनाकर गांव मे घुमाया

● पूर्व प्रेमिका के घर पर युवक के साथ दरिंदगी पिटाई के बाद जूते की माला पहनाकर गांव मे घुमाया टॉयलेट का गन्दा पानी पिलाया वीडियो वायरल होते ही हुई FIR.. 3 गिरफ्तार 

मुरादाबाद में सरे आम युवक को पीटा गया। उसे जूतों की माला पहनाई, पूरे गांव में घुमाया, फिर एक घर में कई दिन तक बंधक रखा। उसको टॉयलेट शीट का गंदा पानी तक पिलाया। हजारा, आकाश, पिंकू, रजनी, शरमा, अंबरशरी, कमल, अरविंद पर FIR हुई। 3 गिरफ्तार हैं। वीडियो  सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद युवक के पिता ने आठ नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था । अगवानपुर के एक मोहल्ले में रहने वाला 21 वर्षीय युवक अपने पिता के साथ देसी दवाइयां बेचता है। युवक का पाकबड़ा क्षेत्र में रहने वाली रिश्तेदारी की एक युवती से प्रेम संबंध थे।दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन रिश्तेदार होने के कारण शादी नहीं हो पाई थी। पिछले माह पांच मार्च को युवक की शादी किसी दूसरी लड़की के साथ हो गई। एक दिन पत्नी ने उसका मोबाइल देखा तो उसमें युवक और उसकी रिश्तेदार युवती का आपत्तिजनक वीडियो और  फोटो मौजूद थे।युवक की पत्नी ने इसकी शिकायत अपने पिता से कर दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments