Breaking

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024

प्रयाग / पच्चीस रमज़ान(शुक्रवार) को शहर भर की मस्जिदों में होगी जुम्मतुल विदा की नमाज़

प्रयागराज। तीन भागों में बंटे माहे रमज़ान के अशरा ए रहमत मग़फिरत और निजात का होता है।पहला और दूसरा अशरा समाप्त होने के बाद अब निजात का अशरा भी आखरी पड़ाव पर है।तेईस रोज़े मुकम्मल हो गए।अब कुछ दिन ही ईद को रह गए हैं।पच्चीस माहे रमज़ान (पांच अप्रैल) को माहे रमज़ान का चौथा जुमा यानि जुम्मतुल विदा होगा ऐसे में शहर की सभी अहले सुन्नत व शिया जमात की  मस्जिदों चौक जामा मस्जिद ,शाह वसी उल्ला मस्जिद ,अबु बकर मस्जिद ,दायरा शाह अजमल की खानकाह मस्जिद सहित अन्य मुहल्ले में जुम्मतुल विदा की विशेष नमाज़ तय समय १२:१५ से २:३० बजे तक मस्जिदों के पेशइमामों की क़यादत में अदा की जायगी वहीं शिया समुदाय की जुम्मतुल विदा की नमाज़ चक ज़ीरो रोड स्थित शिया जामा मस्जिद ,करैली मस्जिदे बीबी खदीजा ,सैदपूर की मस्जिद ,दांदूपूर की मस्जिद और प्रीतमनगर की मस्जिद में अक़ीदत से अदा की जायगी।
दरियाबाद और बलुआघाट जैसी घनी हिन्दू और मुस्लिमों की मिक्स आबादी में स्थित क़दम रसूल मस्जिद में मानव गौ सेवा संस्थान और फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल सोसायटी के शफक़त अब्बास पाशा के संयोजन में रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया गया।जिसमें तमाम धर्मों के लोगों ने एक साथ रोज़ा खोल कर एकता का संदेश दिया ।रोज़ा इफ्तार के साथ नमाज़ भी अदा कराई गई।बाक़र नक़वी , सैय्यद अज़ादार हुसैन ,हसन नक़वी ,नजीब इलाहाबादी , रौनक सफीपुरी ,मशहद अली खान ,अज़मत अब्बास ,काशिफ आग़ा रिज़वी , यासिर सिब्तैन , सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,पंडित मधुकर मिश्रा ,रतन खरे , नरेन्द्र सिंह  आदि शामिल रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments