प्रयागराज। व्यापार की एक आवश्यक बैठक चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में पंजीकृत कार्यालय ठठेरी बाजार में आहुत हुई जिसमे की बोलते हुवे जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने कहा की सरकार द्वारा व्यापारियों को सुरक्षा की गारंटी मुहैया कराई जाए आज चुनावी मौसम में सब गारंटी बांट रहे है व्यापारी सुरक्षा की गारंटी चाहता है व्यापारीयो के लिए सरकार शस्त्रलाइसेंस का बंदोबस्त करें जिसमें वह अपना अपने परिवार की सुरक्षा कर सकें और बेखौफ अपने परिवार का पालन पोषण करें जमुनापार प्रभारी जितेंद्र केसरवानी बबलू जारी ने चुनाव आचार संहिता के नाम पर व्यापारियों का शोषण बंद किया जाए की मांग किया और कहा की बिना पैसे के लेनदेन के व्यापारी व्यापार कैसे करेगा राजनीतिक पार्टियों करोड़ो रुपए का प्रतिदिन इस्तेमाल कर रही हैं उनका चुनाव आयोग कुछ नहीं कहता और व्यापारियों को चेकिंग के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है जिससे की गांव से आने वाले व्यायारी भयभीत है और इसका प्रतिकूल प्रभाव व्यापार पर पद रहा है खाद्य पदार्थ ईकाई के जिलाध्यक्ष अखिलेश केसरवानी ने कहा की व्यापारियों के गाड़ियों का चालान प्रशासन द्वारा पार्किंग की व्यवस्था किए बिना कर दिया जाता है नह प्रशासन बिना चालान के बाज नहीं आता जिला प्रभारी राजकुमार केसरवानी ने कहा की ट्रांसपोर्टर व्यवसाय में नो एंट्री के नाम पर वसूली होती है खुली सड़कों पर और छोटे-छोटे ट्रांसपोर्टर का चालान काटकर उन्हें परेशान किया जाता है उनका शोषण बंद किया जाए व्यापारी जो कि सरकार का प्रहरी है अपने टैक्स के द्वारा सरकार की रक्षा करता है आगामी लोकसभा चुनाव मैं देश में सरकार व्यापारियों के हित में नई योजना लेकर आए जो कि व्यापारियों के हित में हो और व्यापार उद्योग जगत को लाभ मिले आज की बैठक में आनद जी टंडन पप्पन भईया,जिला उपाध्यक्ष प्रशांत पांडे,राजीव तिवारी,सुशील जयसवाल,सुरेश चौरसिया,पवन जयसवाल,बनारसी साहू, अन्नू केसरवानी,संतोष गुप्ता,मुसाब खान,के के गुप्ता,सुशील शुक्ला,मोनू चौरसिया आदि मौजूद रहे
मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
प्रयागराज व्यापार मंडल ने व्यापारियों के लिए सरकार से मांगी सुरक्षा की गारंटी

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments