Breaking

मंगलवार, 16 अप्रैल 2024

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मानव श्रृंखला का फीता काटकर किया शुभारम्भ

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मानव श्रृंखला का फीता काटकर किया शुभारम्भ, मतदाता जागरूकता का संदेश देने के निकाली गयी बाईक व पैदल रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

प्रयागराज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार व अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती पूजा मिश्रा के साथ सोमवार को कलेक्टेªट परिसर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत 25 मई को जनपद में होने वाले मतदान में अधिक से अधिक लोगो को मतदान करने के प्रति जागरूक करने हेतु लगभग 400 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं, बाल विकास एवं अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा कतारबद्ध ढंग से बनाई गई मानव श्रृंखला का फीता काटकर शुभारम्भ किया व स्वयं मानव श्रृंखला में अन्य अधिकारियों के साथ सम्मिलित हुए।तत्पश्चात जिलाधिकारी ने लोगो को अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक मतदान किए जाने हेतु लोगो को प्रेरित करने के लिए कलेक्टेªट परिसर से निकाली गयी बाईक मतदाता जागरूकता रैली व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं की पैदल मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।बाईक रैली कलेक्टेªट परिसर से कटरा होते हुए शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए पुनः कलेक्टेªट परिसर में समाप्त हुई एवं पैदल मतदाता जागरूकता रैली मनमोहन पार्क, लक्ष्मी चैराहा होते हुए विकास भवन में समाप्त हुई। इसके साथ ही कलेक्टेªट परिसर में मतदाता जागरूकता रंगोली भी बनाई गयी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पूजा मिश्रा, परियोजना निदेशक श्री ए के मौर्या, जिला विकास अधिकारी श्री भोलानाथ कनौजिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दिनेश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पी0एन0 सिंह, श्री प्रभाकर त्रिपाठी, श्री बी एस यादव, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारी/कर्मचारी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

आपका वोट आपकी ताकत-जिला निर्वाचन अधिकारी

प्रयागराज जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नवनीत चहल ने आर्य कन्या शिक्षण समूह द्वारा आयोजित मतदाता जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वस्थ एवं मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी लोगो का मतदान करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि 25 मई को जनपद में होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी मतदाता अपने घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्यक करें। उन्होंने कहा कि आपका वोट आपकी ताकत है। रैली को सम्बोधित करते हुए शासी निकाय के अध्यक्ष श्री पंकज जायसवाल ने कहा कि मतदान का प्रयोग हर मतदाता को अवश्य करना चाहिए। रैली आर्य कन्या डिग्री काॅलेज से आरम्भ होकर मुट्ठीगंज कोठापार्चा होते हुए, महाविद्यालय मे आकर समाप्त हुई। रैली में प्राचार्या प्रो अर्चना पाठक, समूह सलाहकार डाॅ ममता गुप्ता, प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना जायसवाल, उपप्रधानाचार्या आशा श्रीवास्तव, श्रीमती नीना प्रजापति, इंचार्ज श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी व रैली की संयोजिका डाॅ रंजना त्रिपाठी, कार्यक्रम अधिकारी डाॅ अनुपमा सिंह, डाॅ अर्चना सिंह, डाॅ दीपशिखा, डाॅ प्रियंका, डाॅ पूजा, डाॅ आरती, डाॅ अमित शुक्ला, इंचार्ज जूही, आकांक्षा, राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाएं, एन.सी.सी. कैडेट्स, आर्य कन्या इण्टर हिन्दी एवं इंग्लिश मीडियम के छात्र एवं छात्राएं, अपराध निरोधक के सचिव श्री संतोष श्रीवास्तव व उनकी टीम, आर्य समाज के रवीन्द्र नाथ जायसवाल, पी.एन. मिश्र, मदन शर्मा, बी.एल. भारतीय, अंगद शुक्ला सहित बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments